ePaper

Dhurandhar Worldwide Collection Day 33: विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है 'धुरंधर', इन फिल्मों के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा

7 Jan, 2026 3:22 pm
विज्ञापन
Dhurandhar Worldwide Collection Day 33

धुरंधर वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 33, फोटो - IMDb

Dhurandhar Worldwide Collection Day 33: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ 33 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. मिडिल ईस्ट में रिलीज न होने के बावजूद फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में नए रिकॉर्ड बनाए हैं. भारत में 781.75 करोड़ नेट और 1222 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ यह फिल्म RRR के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई है.

विज्ञापन

Dhurandhar Worldwide Collection Day 33: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का 33 दिन बाद भी क्रेज कम नहीं हुआ है. मिडिल ईस्ट में रिलीज न मिलने के बावजूद फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ‘धुरंधर’ ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और अब यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने के करीब पहुंच चुकी है.

पांच हफ्तों बाद भी पकड़ बरकरार

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने भारत में करीब 781.75 करोड़ रुपये नेट की कमाई कर ली है, जो ग्रॉस में लगभग 938 करोड़ रुपये बैठती है. नई फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में टिकी हुई है और दर्शकों को अब भी खींच रही है. ओवरसीज मार्केट से मिली शानदार कमाई की बदौलत फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1222 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अब यह एस.एस. राजामौली की सुपरहिट फिल्म RRR (1230 करोड़) से सिर्फ 8 करोड़ रुपये पीछे है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि बुधवार तक ‘धुरंधर’ RRR के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है या उसे पीछे भी छोड़ सकती है.

अमेरिका और कनाडा में ऐतिहासिक प्रदर्शन

‘धुरंधर’ ने सबसे बड़ा कमाल नॉर्थ अमेरिका (US और कनाडा) में किया है. फिल्म ने यहां 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही यह ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है. इससे पहले यह कारनामा ‘बाहुबली 2’ ने किया था. इस बीच ‘धुरंधर’ ने अमेरिका में RRR, जवान और कल्कि 2898 AD जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. RRR ने यहां 15.3 मिलियन डॉलर, जवान ने 15.6 मिलियन डॉलर और कल्कि 2898 AD ने 18 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. अब ‘धुरंधर’ सीधे बाहुबली 2 के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई है, जिसने नॉर्थ अमेरिका में 20.7 मिलियन डॉलर कमाए थे.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 33: RRR के पीछे हाथ धो कर पड़ी ‘धुरंधर’, 33वें दिन भी नहीं थमी फिल्म की कमाई

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें