Dhurandhar vs KKPK 2: बॉक्स ऑफिस क्लैश पर त्रिधा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- फिल्म फिर भी बिकेगी

त्रिधा चौधरी ने KKKPK 2 बनाम धुरंधर बॉक्स ऑफिस क्लैश पर की बात, फोटो- इंस्टाग्राम
Dhurandhar vs KKPK 2: त्रिधा चौधरी ने ‘किस किसको प्यार करूं 2’ और ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस मुकाबले पर खुलकर बात की. उन्होंने नंबरों के दबाव, OTT ट्रेंड और एक्टर्स की जिम्मेदारी को लेकर अपने विचार साझा किए.
Dhurandhar vs KKPK 2: कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’, जिसमें आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और कई अन्य कलाकार शामिल हैं, अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म उस समय रिलीज हुई है जब रणवीर सिंह और आदित्य धर की हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. इस कड़ी टक्कर के बीच, एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने क्लैश तोड़ी है. आइए बताते हैं एक्ट्रेस का क्या कुछ कहना है.
KKKPK 2 बनाम धुरंधर पर क्या बोलीं त्रिधा चौधरी?
जूम के साथ एक विशेष बातचीत में त्रिधा ने कहा कि “धुरंधर एक बिल्कुल अलग जॉनर की फिल्म है.” उनका मानना है कि किस किसको प्यार करूं 2 की तुलना उन फिल्मों से की जानी चाहिए जो इसी जॉनर की हैं, जैसे दे दे प्यार दे 2 और मस्ती 4 जैसी साल की अन्य कॉमेडी फिल्में.
क्या एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस नंबरों की चिंता करनी चाहिए?
इस सवाल पर त्रिधा ने साफ कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि बॉक्स ऑफिस को किसी एक्टर की गलती या जिम्मेदारी कैसे बना दिया जाता है.”
उन्होंने बताया कि एक कलाकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका काम है. वह कहती हैं, “जब लोग मुझे स्क्रीन पर देखते हैं, वे मेरे काम को जज करते हैं. अगर मैं अच्छा करूं, तो मुझे आगे भी कास्ट किया जाएगा. इसलिए नंबरों की रेस मुझे प्रभावित नहीं करती.”
OTT ट्रेंड पर एक्ट्रेस का नजरिया
थिएटर रिलीज के बाद फिल्मों का OTT पर आना उन्हें भरोसा दिलाता है कि दर्शक उनकी फिल्म देखेंगे. त्रिधा ने कहा, “फिल्म फिर भी बिकेगी, फिल्म फिर भी लोग देखेंगे और प्यार मिलेगा.”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, “लोग एक महीने बाद OTT पर रिलीज का इंतजार करते हैं, यह मानसिकता बदलनी चाहिए.”
किस किसको प्यार करूं 2 की डिटेल्स
किस किसको प्यार करूं 2 का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया है.
फिल्म में कपिल शर्मा और मनजोत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, उनकी पत्नी के किरदार में आयशा खान, त्रिधा चौधरी, हीरा वरीना और पारुल गुलाटी हैं. कहानी एक ऐसे आदमी की है जो अलग-अलग धर्म की महिलाओं से शादी और कॉमिक कन्फ्यूजन के जाल में फंस जाता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




