ePaper

Dhurandhar: फिल्म में अपने किरदार और लुक को लेकर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'अपने होंठ को पतला बनाकर रखना पड़ा'

19 Nov, 2025 12:23 pm
विज्ञापन
Dhurandhar

अपने किरदार और लुक को लेकर आर माधवन ने किया खुलासा

Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता बढ़ गई है. इसी बीच ट्रेलर लॉन्च पर आर माधवन ने अपने अनोखे लुक और किरदार को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की.

विज्ञापन

Dhurandhar: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें रणवीर सिंह के अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार शामिल है. हालांकि आर माधवन का किरदार और उनका लुक सबसे अलग है. इसी बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आर माधवन ने अपने लुक और किरदार को लेकर कई बातों का खुलासा किया है, जिसने सभी को इंप्रेस कर दिया है. 

अपने होंठ को पतला बनाकर रखा

इवेंट में माधवन ने बताया कि उन्हें फिल्म के लिए तैयार होने में 3-4 घंटे लग जाते थे. लेकिन तैयार होने के बाद उन्हें लगता था कि अभी भी कुछ कमी है क्योंकि यह उन्हें असरदार नहीं लग रहा था. लेकिन निर्देशक आदित्य धर ने उनके पास जाकर कहा, ‘मैडी, अगर तुम अपने होंठ को थोड़ा पतला कर लोगे तो बिलकुल परफेक्ट लुक लगेगा.’ इसके बाद माधवन ने कहा, ‘मैंने पूरी फिल्म में अपने होंठ को पतला बनाकर रखा. शूटिंग के समय हर सीन में मुझे वैसे ही रहना पड़ता था. ये सुनने में बहुत फनी और आसान लगे, लेकिन ऐसे करना मेरे लिए बहुत मुश्किल और मेहनत का काम था.’

फिल्म की स्क्रिप्ट सुन कर हैरान थे माधवन

आर माधवन ने इवेंट में फिल्म की कहानी को लेकर भी कई बातें बताई. उन्होंने कहा कि जब आदित्य धर उनके पास यह स्क्रिप्ट लेकर आए थे और फिल्म के रिसर्च के बारे में बता रहे थे तो मैं ये सब सुनकर हैरान रह गया था. मैंने कई हिस्टोरिकल फिल्में की है लेकिन यह फिल्म उन सब से बहुत आगे निकल जाएगी. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि इंडियन सिनेमा के लिए एक बड़ा मोड़ साबित होगी, जिसके बाद इस जॉनर के फिल्मों को देखना लोग पसंद करने लगेंगे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर से बाहर आने के बाद रिश्तों को लेकर बसीर अली ने खोले घरवालों के राज, अमाल-शहबाज को बताया सच्चा दोस्त

ये भी पढ़ें: Trending Movies on Netflix: रिलीज होते ही नेटफ्लिक्स पर गदर मचा रही है ये टॉप 5 मूवीज, देखना न भूलें

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें