Trending Movies on Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन दिनों कई नई फिल्मों ने दस्तक दिया है. कॉमेडी से लेकर हॉरर तक, इन फिल्मों ने आते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. इसी बीच आज हम लेकर आए है नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही 5 ऐसी फिल्में, जो रिलीज के बाद से ही टॉप 5 की कुर्सी पकड़े हुए है. तो आइए बिना देरी किए इस लिस्ट पर नजर डालते है और इन फिल्मों को वॉच लिस्ट में सेव करते है.
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)
‘जॉली एलएलबी 3’ एक पॉपुलर कोर्टरूम कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इस बार कहानी और भी ज्यादा मजेदार और टकराव से भरी है. फिल्म में जॉली नए केसों के साथ लौटता है, लेकिन इस बार उसका मुकाबला पहले से ज्यादा मुश्किल हालातों और दुश्मनों से होता है. कोर्ट में होने वाली नोकझोंक, बहस और जॉली की फनी हरकतें दर्शकों को खूब हंसाती हैं.
ड्यूड (Dude)
‘ड्यूड’ एक कॉलेज लाइफ और रिश्तों पर बनी फिल्म है. कहानी एक ऐसे लड़के की है जो अपनी जिंदगी को बहुत कूल अंदाज में जीता है, लेकिन अचानक कुछ ऐसी सिचुएशन आती है जो उसकी सोच को बदल देती हैं. फिल्म में फन, फ्रेंडशिप, इमोशन और रोमांस सब कुछ हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है.
तेलुसु कड़ा (Telusu Kada)
‘तेलुसु कड़ा’ एक साउथ फिल्म है, जिसमें रिश्तों की उलझनें और जिंदगी की सच्चाइयों को खूबसूरती से दिखाया गया है. कहानी कुछ ऐसे लोगों की है जो अपनी-अपनी परेशानियों, सपनों और संघर्षों के बीच रास्ता ढूंढते हैं. फिल्म की खासियत है कि यह दर्शकों को इसके भावुक पल और मजबूत किरदार से जोड़ लेते हैं.
बारामुल्ला (Baramulla)
‘बारामुल्ला’ कश्मीर पर बनी एक गहरी और सस्पेंस से भरी फिल्म है. कहानी बारामुल्ला इलाके में बढ़ती तनावपूर्ण स्थितियों, वहां के लोगों की मुश्किलों और राजनीतिक हालातों को दिखाती है. फिल्म में एक ऐसी घटना को केंद्र में रखा गया है जो पूरे क्षेत्र को हिला कर रख देती है.
Frankenstein
‘Frankenstein’ क्लासिक हॉरर कहानी का आधुनिक रूप है, जहां एक साइंटिस्ट इंसान की सीमाओं को तोड़कर एक खतरनाक प्राणी तैयार कर देता है. फिल्म साइंस, इमोशंस और इंसान की गलती को रोमांचक तरीके से दिखाती है. क्रिएचर की ताकत, उसकी अकेलापन और उसके अंदर की उलझन को इस फिल्म में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फैमिली वीक में पिता गुरमीत सिंह को देख अशनूर कौर के छलके आंसू, शहबाज की लगी क्लास, कुनिका ने बनाया समधी

