ePaper

Dhurandhar Box Office Collection Day 40: नई फिल्मों को पछाड़ 40 दिन बाद भी बरकरार है 'धुरंधर' की कमाई, टोटल कलेक्शन देख उड़ जायेंगे होश

14 Jan, 2026 3:20 pm
विज्ञापन
Dhurandhar Box Office Collection Day 40

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 40, फोटो- IMDb

Dhurandhar Box Office Collection Day 40: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर रिलीज के 40 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. छठे हफ्ते में शानदार कमाई करते हुए फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं और नई रिलीज फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है.

विज्ञापन

Dhurandhar Box Office Collection Day 40: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है. रिलीज के 40 दिन बाद भी यह फिल्म सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है और कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. आमतौर पर छठे हफ्ते तक फिल्मों की रफ्तार काफी धीमी पड़ जाती है, लेकिन आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने छठे हफ्ते भी शानदार कलेक्शन दर्ज किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने भारत में करीब 2.5 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. 

6 हफ्तों में कमाए इतने करोड़

छठे हफ्ते के शुक्रवार को ‘धुरंधर’ ने करीब 3.5 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला. शनिवार को लगभग 5.75 करोड़ रुपये और रविवार को करीब 6.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई. इन आंकड़ों के साथ फिल्म ने अपने छठे हफ्ते में कुल 20.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. धुरंधर’ अब तक भारत में 810.5 करोड़ रुपये नेट कमा चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन लगभग 972.5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. विदेशों में भी फिल्म का जबरदस्त जलवा देखने को मिला है, जहां से करीब 290 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस तरह फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 1262.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

नई फिल्मों को धुरंधर से मिली कड़ी टक्कर

इतने हफ्ते बाद भी ‘धुरंधर’ नई फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. प्रभास की नई रिलीज ‘द राजा साब’ ने मंगलवार को लगभग 4.88 करोड़ रुपये कमाए, जबकि ‘धुरंधर’ उससे ज्यादा पीछे नहीं रही. इसके अलावा न्यू ईयर पर रिलीज हुई नई फिल्मों को भी यह लगातार पीछे छोड़ती नजर आ रही है. फिल्म का दूसरा पार्ट भी 19 मार्च को रिलीज होने वाला है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar की सफलता पर फिल्ममेकर सुभाष घई ने तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर आदित्य धर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लंबा नोट

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें