13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar की सफलता पर फिल्ममेकर सुभाष घई ने तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर आदित्य धर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लंबा नोट

Dhurandhar: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के छह हफ्तों तक सिनेमाघरों में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. रणवीर सिंह की इस फिल्म ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया है. हाल ही में दिग्गज निर्देशक सुभाष घई ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.

Dhurandhar: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया है. रणवीर सिंह की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से अब तक जबरदस्त कलेक्शन किया है और हिंदी सिनेमा में अपने रिकॉर्ड्स बना चुकी है. रिलीज के छह हफ्तों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. इसी बीच हाल ही में दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई ने ‘धुरंधर’ की तारीफ में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया. 

सुभाष घई ने पोस्ट के साथ लिखा लंबा नोट

सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आदित्य, आपको इस शानदार फिल्म को हिंदी सिनेमा के कमर्शियल प्लेटफॉर्म पर बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई. मैंने कल फिल्म देखी और अब तक इसके बारे में तारीफ करना बंद नहीं कर पा रहा हूं. आपने कहानी को अलग-अलग चैप्टर्स में जिस तरह से पेश किया, उसमें छोटे-बड़े कॉन्फ्लिक्ट, चुनौतियां, कैरेक्टर्स, कास्टिंग, कॉस्ट्यूम, कैमरा वर्क, सेट्स और एक्शन सब कुछ बेहद बारीकी से दिखाया है. यहां तक कि स्क्रीन पर सबसे छोटे किरदारों का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ है. फिल्म में दिखाए गए पाकिस्तानी गैंग्स की दुनिया को आप इतनी सच्चाई और भरोसेमंद अंदाज में पेश कर पाए, वह वाकई कमाल है. फिल्म ने जितनी भी कमर्शियल सफलता पाई, वह इसके हकदार है. मैं आपको और पूरी ‘धुरंधर’ टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और इस पर गर्व महसूस करता हूं.

फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर’ ने कुल 857.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 218 करोड़, दूसरे हफ्ते में 261.50 करोड़, तीसरे हफ्ते में 189.30 करोड़, चौथे हफ्ते में 115.70 करोड़, पांचवे हफ्ते में 56.35 करोड़ और छठे वीकेंड पर 16.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट, ‘धुरंधर 2’, 19 मार्च को रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर फैंस में पहले ही जबरदस्त उत्साह है. यह पार्ट पहली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए और भी ज्यादा रोमांच और सस्पेंस लेकर आने वाला है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Worldwide Collection Day 38: 38 दिन बाद भी कम नहीं हुआ ‘धुरंधर’ का जादू, इन बड़ी फिल्मों को पछाड़ दुनियाभर से कमाए इतने करोड़ रुपए

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel