Dhurandhar Worldwide Collection Day 38: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रचती जा रही है. रिलीज के 38वें दिन भी इस फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. भले ही इसकी कमाई सिंगल डिजिट में हो रही हो, लेकिन इसके बावजूद ‘धुरंधर’ ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, वे किसी भी बड़ी फिल्म के लिए सपने जैसे हैं. छठे हफ्ते के रविवार को फिल्म ने करीब 6.15 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 805.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
दुनियाभर से बटोरे इतने करोड़
अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो देश में फिल्म अब तक 966 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़े तो और भी चौंकाने वाले हैं. दुनियाभर में ‘धुरंधर’ ने 1255 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसी के साथ यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.
इन फिल्मों से आगे हुई धुरंधर
‘धुरंधर’ अब भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इससे आगे सिर्फ ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2’ हैं. ‘धुरंधर’ ने RRR, KGF: चैप्टर 2 और जवान जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. हालांकि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ भी चर्चा में है, जिसने रिलीज के तीन दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. रविवार को इसने करीब 20 करोड़ रुपये बटोरे, लेकिन हिंदी वर्जन की कमाई 4.54 करोड़ रुपये ही रही. हालांकि इसी दिन ‘धुरंधर’ की कमाई ‘द राजा साब’ से ज्यादा थी.
जल्द आ रहा है पार्ट 2
फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च को रिलीज होने वाला है. ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्होंने इसे एक बड़े पैमाने और मजबूत कहानी के साथ पेश किया.

