16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar Worldwide Collection Day 38: 38 दिन बाद भी कम नहीं हुआ ‘धुरंधर’ का जादू, इन बड़ी फिल्मों को पछाड़ दुनियाभर से कमाए इतने करोड़ रुपए

Dhurandhar Worldwide Collection Day 38: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 38वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. भारत में 800 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1255 करोड़ की कमाई के साथ यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.

Dhurandhar Worldwide Collection Day 38: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रचती जा रही है. रिलीज के 38वें दिन भी इस फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. भले ही इसकी कमाई सिंगल डिजिट में हो रही हो, लेकिन इसके बावजूद ‘धुरंधर’ ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, वे किसी भी बड़ी फिल्म के लिए सपने जैसे हैं. छठे हफ्ते के रविवार को फिल्म ने करीब 6.15 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 805.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

दुनियाभर से बटोरे इतने करोड़

अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो देश में फिल्म अब तक 966 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़े तो और भी चौंकाने वाले हैं. दुनियाभर में ‘धुरंधर’ ने 1255 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसी के साथ यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.

इन फिल्मों से आगे हुई धुरंधर

‘धुरंधर’ अब भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इससे आगे सिर्फ ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2’ हैं. ‘धुरंधर’ ने RRR, KGF: चैप्टर 2 और जवान जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. हालांकि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ भी चर्चा में है, जिसने रिलीज के तीन दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. रविवार को इसने करीब 20 करोड़ रुपये बटोरे, लेकिन हिंदी वर्जन की कमाई 4.54 करोड़ रुपये ही रही. हालांकि इसी दिन ‘धुरंधर’ की कमाई ‘द राजा साब’ से ज्यादा थी.

जल्द आ रहा है पार्ट 2

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च को रिलीज होने वाला है. ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्होंने इसे एक बड़े पैमाने और मजबूत कहानी के साथ पेश किया. 

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 12-18 January: वॉर से हंसी के ठहाकों तक, जनवरी के इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज

ये भी पढ़ें: The Raja Saab Worldwide Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस के साथ दुनियाभर में भी दिखा प्रभास का जादू, इन फिल्मों को पछाड़ 150 करोड़ क्लब में मारी एंट्री

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel