Deepika Padukone black mask cost : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. दीपिका का स्टाइल स्टेटमेंट हर बार यूनिक और खास होता है, जिससे फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाते. इस बीच सोशल मीडिया पर ‘बाजीराव मस्तानी गर्ल’ की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में दिख रही है. लेकिन उनका मास्क सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जी हैं, ये साधारण सा दिखने वाले मास्क की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तसवीरों में दीपिका पादुकोण ऊपर से नीचे पूरे ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं. स्लीवलेस टॉप और लोअर के साथ एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का ही हैंडबैग कैरी किया है. उनका ये लुक चर्चा का विषय बन गया है. वहीं उन्होंने जो मास्क लगाया है, वो भी कुछ कम नही है.

एक्ट्रेस का ये मास्क दिखने में सिंपल है लेकिन इसकी कीमत जान आप सोचने लगेंगे कि इतने में ना जाने कितने सारे मास्क आ सकते है. दरअसल, इस ब्लैक मास्क की कीमत कुछ ज्यादा ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मार्केट में कीमत 25 हजार रुपये है. बता दें कि अदाकारी, पॉपुलैरिटी और कमाई के मामले में वह बॉलीवुड की सबसे टॉप एक्ट्रेस हैं.
हाल ही में डफ एंड फेल्प्स सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्युएशन स्टडी के अनुसार, 50.4 मिलियन डॉलर (लगभग 360 करोड़ रुपये) के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भारत की सबसे मूल्यवान महिला सेलिब्रिटी बनी हैं. यह खिताब दीपिका ने दूसरी बार अपने नाम किया है. बता दें कि साल 2019 में टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने दीपिका पादुकोण को सबसे भरोसेमंद फीमेल सेलेब्रिटी की लिस्ट में पहले स्थान पर रखा था.
वर्कफ्रंट की करें तो आने वाले दिनों में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त अभिनेता शाहरुख खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा अभिनेता अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘83’ में जल्द ही ऩजर आएंगी. इसके अलावा दीपिका महाभारत, फाइटर, द इंटर्न की हिंदी रीमेक और तीन अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.

