16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Valentine Day 2021 : इस शख्स की वजह से टूटा था देव आनंद- सुरैया का रिश्ता, एक्ट्रेस ने फेंक दी थी समंदर में अंगूठी

Valentine Day 2021 : वेलेंटाइन वीक चल रहा है ऐसे में हर कोई अपने प्यार का इजहार कर रहा है. लेकिन हर किसी का प्यार पूरा हो जाए, ये जरूरी नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई जोड़ियां है, जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. उन्होंने साथ-जीने मरने की कसमें तो खाई लेकिन किसी ना किसी वजह से वो अलग हो गए. लेकिन उनके प्यार के, मोहब्बत के चर्चे आज भी होते है. ऐसी ही एक जोड़ी है देव आनंद और सुरैया की.

Valentine Day 2021 : वेलेंटाइन वीक चल रहा है ऐसे में हर कोई अपने प्यार का इजहार कर रहा है. लेकिन हर किसी का प्यार पूरा हो जाए, ये जरूरी नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई जोड़ियां है, जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. उन्होंने साथ-जीने मरने की कसमें तो खाई लेकिन किसी ना किसी वजह से वो अलग हो गए. लेकिन उनके प्यार के, मोहब्बत के चर्चे आज भी होते है. ऐसी ही एक जोड़ी है देव आनंद और सुरैया की.

इस तरह मिले थे पहली बार

देव आनंद की पहली मुलाकात सुरैया से फिल्म ‘जीत’ के सेट पर हुई थी. जिसके बाद दोनों चुंबक की तरह नजदीक आते चले गए. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और फिर प्रेम करने लगे. सुरैया की नानी को ये रिश्ता नामंजूर था. वो एक हिंदू-मुस्लिम शादी के पक्ष में नहीं थीं. कहा जाता है कि उनकी नानी को फिल्म में देव आनंद के साथ दिए जाने वाले रोमांटिक दृश्यों से भी आपत्ति थी.

सुरैया की दादी को नहीं मजूंर था ये रिश्ता

ये भी कहा जाता है कि उनकी दादी दोनों की मोहब्बत का खुलकर विरोध करती थीं. यही नहीं बाद में उन्होंने देव आनंद का सुरैया से फोन पर बात करना भी बंद करवा दिया था. उन्होंने देव आनंद को सुरैया से दूर रहने की हिदायत दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी तक दे डाली.

Also Read: Valentine Date पर आप भी दिखेंगी सारा अली खान जैसी हसीन, ट्राय करें ये 7 आउटफिट्स

और फिर अलग हो गए देव आनंद – सुरैया

इसके बाद देव आनंद और सुरैया ने अलग होने का फैसला कर लिया. ताउम्र सुरैया ने किसी से शादी नहीं की. कहा जाता है कि दोनों के अलग होने के फैसले के बाद सुरैया ने देव आनंद की दी हुई अंगूठी को समुद्र के किनारे बैठकर समुद्र में फेंक दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel