ePaper

Bigg Boss 19 Highlights: मचा कैप्टेंसी टास्क में हंगामा, मृदुल तिवारी हुए घायल, जानें कौन बना नया कैप्टन?

4 Sep, 2025 11:57 am
विज्ञापन
Bigg Boss 19 Highlights

बिग बॉस हाइलाइट्स. Photo Source: Instagram

Bigg Boss 19 Highlights: कैप्टेंसी टास्क में घरोवालों के बीच हंगामा मच गया है, जिसमें अभिषेक और बसीर अली की लड़ाई में मृदुल तिवारी घायल हो जाते हैं. जानें कौन बना नया कैप्टन.

विज्ञापन

Bigg Boss 19 Highlights: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड अब और ज्यादा ड्रामेटिक होता जा रहा है. घर में दोस्ती और दुश्मनी का सिलसिला पहले दिन से ही शुरू हो गया था, लेकिन जैसे ही नॉमिनेशन और कैप्टेंसी टास्क सामने आते हैं, असली हंगामा देखने को मिलता है. इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक और बसीर अली की लड़ाई हो जाती है और इनसब में चोट मृदुल तिवारी को लग जाती है.

यहां देखें शो का नया प्रोमो-

मृदुल तिवारी को लगी चोट

नए कैप्टेंसी टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स मैदान में उतरे, लेकिन धक्का-मुक्की के बीच मृदुल तिवारी घायल हो गए. दरअसल, जब सभी घर वाले मशीन तक पहुंचने के लिए दौड़े तो धक्का लगने से मृदुल तिवारी गिर पड़े और उनके होंठ पर चोट आई. आवेज और गौरव खन्ना तुरंत उन्हें बाथरूम में ले गए. चोट के कारण बिग बॉस को टास्क रोकना पड़ा.

अभिषेक पर लगे आरोप, बसीर अली बने कप्तान?

टास्क के दौरान अभिषेक पर धक्का देने के आरोप लगे. नेहल चुडासमा ने कहा कि हर टास्क में अभिषेक फिजिकल हो जाते हैं. इसी वजह से अभिषेक और बसीर अली के बीच जमकर बहस हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टास्क में आखिरकार बसीर अली नए कप्तान बने, जिन्होंने अभिषेक को पीछे छोड़ दिया.

नॉमिनेशन एपिसोड में छाए मृदुल तिवारी

नॉमिनेशन टास्क के दौरान मृदुल तिवारी का गेम खासा चर्चा में रहा. सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर पॉजिटिव रिएक्शन आ रहे हैं. शो में उन्होंने कुनिका और तान्या को जमकर जवाब दिया, जिस पर दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ की.

यह भी पढ़े: Saiyaara 2: ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद मोहित सूरी ने ‘सैयारा 2’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए बेहद खास पल है

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें