Baaghi 4 Box Office Records: संजय दत्त की 7वीं सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनी बागी 4, इन 3 मूवीज के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

बागी 4 बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स
Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. इसने भारत में 53 करोड़ के करीब कमाई की. इसी के साथ संजय दत्त की इन 3 फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज कौर संधू स्टारर बागी 4 साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. हालांकि एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित, एक्शन-एंटरटेनर को 80 करोड़ के बजट में बनाया गया था. इसने भारत में अब तक 53.29 करोड़ और वर्ल्डवाइड 77.58 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ मूवी ने संजय दत्त की इन फिल्मों के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया.
संजय दत्त की इन फिल्मों के रिकॉर्ड को बागी 4 ने तोड़ा
बागी 4 की कमाई की स्पीड अब बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो गई है. फिल्म ने अब तक घरेलू बाजार में 53.29 करोड़ कमाए है. इसी के साथ एक्शन ड्रामा ने साल 2009 में रिलीज हुई ऑल द बेस्ट, साल 2022 में रिलीज हुई शमशेरा और 2011 में आई डबल धमाल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब इसकी नजर सम्राट प्रथ्वीराज पर है. इसी के साथ मूवी संजय दत्त की 7वीं सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई.
भारत में संजय दत्त की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में में बागी 4 इस नंबर पर
- केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी (2022): 434.62 करोड़
- अग्निपथ (2012): 123.05 करोड़
- सन ऑफ सरदार (2012): 105.03 करोड़
- कलंक (2019): 81 करोड़
- लगे रहो मुन्नाभाई (2006): 74.88 करोड़
- सम्राट पृथ्वीराज (2022): 68 करोड़
- बागी 4 (2025): 53.29 करोड़
- डबल धमाल (2011): 47 करोड़
- शमशेरा (2022): 43 करोड़
- ऑल द बेस्ट (2009): 41.41 करोड़
बागी 4 के बारे में
बागी 4 फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जो 2016 में टाइगर और श्रद्धा कपूर स्टारर बागी के साथ शुरू हुई थी. एक्शन थ्रिलर में सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर जैसे कलाकारों की टोली है. कहानी और स्टोरीलाइन साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है. इसका निर्देशन ए हर्षा ने किया है और निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




