ePaper

Salman Khan: 7 साल तक सलमान खान रहे दर्द भरी बीमारी से जूझते, कहा- इस बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं

26 Sep, 2025 12:01 pm
विज्ञापन
salman khan

सलमान खान का खुलासा, फोटो- इंस्टाग्राम

Salman Khan: सलमान खान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक्टर ने अपनी बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया को लेकर शो में बात की. उन्होंने बताया यह दर्द मुझे साढ़े सात साल तक रहा और इस बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं.

विज्ञापन

सलमान खान हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के प्राइम वीडियो टॉक शो टू मच में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ आमिर खान ने भी काउच शेयर किया. पहले एपिसोड के दौरान सलमान ने अपनी बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि पहली बार ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द अपनी फिल्म पार्टनर की शूटिंग के दौरान महसूस हुआ. एक्टर ने बताया कि कभी-कभी जब वह कुछ पीते थे, तो दर्द थोड़ी देर के लिए कम हो जाता था.

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के दर्द को लेकर क्या बोले सलमान खान

सलमान खान ने ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के दर्द बारे में बात करते हुए कहा, “इस दर्द के साथ जीना ही पड़ता है. जैसे बहुत लोग बायपास सर्जरी, हार्ट की दिक्कत और दूसरी बीमारियों के साथ जीते हैं. जब मुझे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया हुआ था तो वह दर्द इतना भयानक था कि आप अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी वह दर्द नहीं देना चाहेंगे. यह दर्द मुझे साढ़े सात साल तक रहा. हर 4-5 मिनट में दर्द उठता था. यह अचानक हो जाता था बात करते-करते भी.”

कब हुआ था सलमान खान को पहला दर्द?

सलमान खान ने बताया कि उन्हें पहली बार दर्द फिल्म पार्टनर की शूटिंग के दौरान हुआ था. एक्टर ने कहा, मैं पार्टनर की शूटिंग कर रहा था और लारा वहां पर थी. उसने मेरे चेहरे से एक बाल हटाया और मुझे दर्द हुआ. मैंने मजाक में कहा, ‘वाओ लारा, तुम तो इलेक्ट्रिफाइंग हो!’ तभी यह दर्द शुरू हुआ.” सलमान खान ने आगे बताया, अब वह दर्द खत्म हो चुका है. एक्टर कहते है, “यह सबसे भयानक दर्द है. इसे सुसाइडल डिजीज कहा जाता है. इस बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं.” एक्टर ने कहा कि वह इस बारे में अपना अनुभव बताते हैं ताकि लोग इस बीमारी के बारे में जान सकें.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Records: जॉली एलएलबी 3 ने मचाया धमाल, अक्षय कुमार की फिल्म को छोड़ा पीछे, अब केसरी चैप्टर 2 से लेगी टक्कर

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें