सलमान खान हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के प्राइम वीडियो टॉक शो टू मच में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ आमिर खान ने भी काउच शेयर किया. पहले एपिसोड के दौरान सलमान ने अपनी बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि पहली बार ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द अपनी फिल्म पार्टनर की शूटिंग के दौरान महसूस हुआ. एक्टर ने बताया कि कभी-कभी जब वह कुछ पीते थे, तो दर्द थोड़ी देर के लिए कम हो जाता था.
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के दर्द को लेकर क्या बोले सलमान खान
सलमान खान ने ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के दर्द बारे में बात करते हुए कहा, “इस दर्द के साथ जीना ही पड़ता है. जैसे बहुत लोग बायपास सर्जरी, हार्ट की दिक्कत और दूसरी बीमारियों के साथ जीते हैं. जब मुझे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया हुआ था तो वह दर्द इतना भयानक था कि आप अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी वह दर्द नहीं देना चाहेंगे. यह दर्द मुझे साढ़े सात साल तक रहा. हर 4-5 मिनट में दर्द उठता था. यह अचानक हो जाता था बात करते-करते भी.”
कब हुआ था सलमान खान को पहला दर्द?
सलमान खान ने बताया कि उन्हें पहली बार दर्द फिल्म पार्टनर की शूटिंग के दौरान हुआ था. एक्टर ने कहा, मैं पार्टनर की शूटिंग कर रहा था और लारा वहां पर थी. उसने मेरे चेहरे से एक बाल हटाया और मुझे दर्द हुआ. मैंने मजाक में कहा, ‘वाओ लारा, तुम तो इलेक्ट्रिफाइंग हो!’ तभी यह दर्द शुरू हुआ.” सलमान खान ने आगे बताया, अब वह दर्द खत्म हो चुका है. एक्टर कहते है, “यह सबसे भयानक दर्द है. इसे सुसाइडल डिजीज कहा जाता है. इस बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं.” एक्टर ने कहा कि वह इस बारे में अपना अनुभव बताते हैं ताकि लोग इस बीमारी के बारे में जान सकें.

