ePaper

Apne 2: नहीं बंद हुई धर्मेंद्र-सनी और बॉबी देओल की 'अपने 2', प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सवाल ही नहीं उठता

27 Nov, 2025 7:37 pm
विज्ञापन
Apne 2

अपने 2, फोटो- इंस्टाग्राम

Apne 2: धर्मेंद्र के निधन के बाद ‘अपने 2’ को लेकर फैली अफवाहों पर प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने सच बताकर साफ किया कि फिल्म रोकी नहीं गई है. उन्होंने कहा कि ‘अपने 2’ दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को एक खास श्रद्धांजलि होगी.

विज्ञापन

Apne 2: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्मों और अधूरे प्रोजेक्ट्स को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा था कि धर्मेंद्र के जाने के बाद ‘अपने 2’ को आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया है. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह अटकलें तेज हो गईं कि फिल्म को रोक दिया गया है.

अब इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि ‘अपने 2’ बंद नहीं हुई है. यह फिल्म बन रही है और यह धर्मेंद्र को एक खास श्रद्धांजलि होगी. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

दीपक मुकुट: “अपने 2 को रोका नहीं गया है”

प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, “लोगों को बिना वेरिफिकेशन वाली बातें फैलाना बंद करना चाहिए. ‘अपने 2’ रुकी नहीं है. यह फिल्म बन रही है और हम लगातार उस पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. यह हमारे बैनर के सबसे इमोशनल और खास प्रोजेक्ट्स में से एक है. ”

उन्होंने आगे कहा, “पहली फिल्म ‘अपने’ पूरी तरह धर्मजी की थी. उनकी मौजूदगी, उनका अपनापन और उनका जादू ही उस फिल्म को खास बनाता था. ‘अपने 2’ मेरे दिल के बहुत करीब है और कई मायनों में यह फिल्म धर्मजी के लिए एक दिल से दी गई श्रद्धांजलि होगी. हम चाहते हैं कि यह फिल्म उनके मूल्यों और देओल परिवार की इमोशनल बॉन्डिंग को सेलिब्रेट करे.”

डायरेक्टर अनिल शर्मा: “धर्मजी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन”

इसके पहले, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में कहा था कि धर्मेंद्र के बिना ‘अपने 2’ बनाना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट पूरी तैयार थी, लेकिन धर्मजी के न रहने से प्रोजेक्ट अधूरा रह गया. अनिल शर्मा के शब्दों में, “‘अपने’ अपनों के बिना नहीं हो सकती. धर्मजी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है. कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं.”

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में लंबी बीमारी से जूझने के बाद हुआ. उनकी आखिरी रिलीज होने वाली फिल्म अब ‘इक्कीस’ होगी, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और जिसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म अभिनेता के निधन के एक महीने बाद, 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Dharmendra-Hema Malini Emotional Moments: पति धर्मेंद्र को खोकर टूट गईं हेमा, निधन के 3 दिन बाद शेयर कीं अनदेखी यादें, लिखा- मेरे इमोशन्स सामने आ रहे हैं

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें