ePaper

कोई भी किरदार छोटा-बड़ा नहीं होता : दीपिका पादुकोण

24 Jun, 2016 1:02 pm
विज्ञापन
कोई भी किरदार छोटा-बड़ा नहीं होता : दीपिका पादुकोण

मेड्रिड : हालीवुड की फिल्मों में बॉलीवुड के कई सीनियर कलाकार छोटे-बडे किरदार निभा चुके हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में कदम रखने जा रही बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उम्मीद जताती हैं कि अब पहले से ज्यादा शीर्ष कलाकारों को पश्चिम में प्रवेश करना चाहिए. दीपिका हॉलीवुड स्टार वीन डीजल के साथ ‘ट्रिपल एक्स’ की तीसरी […]

विज्ञापन

मेड्रिड : हालीवुड की फिल्मों में बॉलीवुड के कई सीनियर कलाकार छोटे-बडे किरदार निभा चुके हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में कदम रखने जा रही बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उम्मीद जताती हैं कि अब पहले से ज्यादा शीर्ष कलाकारों को पश्चिम में प्रवेश करना चाहिए.

दीपिका हॉलीवुड स्टार वीन डीजल के साथ ‘ट्रिपल एक्स’ की तीसरी फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जैंडर केज’ कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग पिछले माह पूरी हो चुकी है. दीपिका के अलावा, प्रियंका चोपडा ने भी हिट अमेरिकी टीवी श्रृंखला ‘क्वांटिको’ के जरिए तारीफ बटोरी है. अब वह ‘बेवॉच’ के जरिए हॉलीवुड की फिल्मों में भी कदम रखने जा रही हैं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या और भी बॉलीवुड सितारों को अब हॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाना चाहिए तो दीपिका ने कहा, ‘हां, मैं ऐसी उम्मीद करती हूं लेकिन मुझे यह भी लगता है कि अलग-अलग लोगों को अलग-अलग चीजें रोमांचित करती हैं. मुझे पहले भी किरदार मिलते थे लेकिन मुझे नहीं लगता कि तब मैं तैयार थी. मैं तब ज्यादा रोमांचित भी नहीं थी.’

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) समारोह से इतर दिए साक्षात्कार में दीपिका ने कहा, ‘एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे नहीं लगता कि पहले मैं चुनौती के लिए तैयार थी. जब आपको कोई अवसर मिलता है तो आपको हर चीज देखनी पडती है. कोई भी किरदार छोटा-बड़ा नहीं होता. बस आप उस अवसर के साथ क्या करते हैं, यह महत्व रखता है.’

इरफान खान बॉलीवुड से एक अन्य अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी फिल्मों के जरिए पश्चिमी देशों में एक सफल करियर बनाया है. अब वह टॉम हैंक्स अभिनीत ‘इनफेर्नो’ में नजर आएंगे.

उन्हें लगता है कि ‘ट्रिपल एक्स’ उनके पास उनके करियर के बिल्कुल सही पडाव पर आई क्योंकि वह लंबे समय से एक्शन फिल्म करना चाह रही थीं.

उन्होंने कहा, ‘कई बार कुछ चीजें उसी समय होती हैं, जब उन्हें होना चाहिए. सबसे बडी बात यह है कि यह एक एक्शन फिल्म है और मैंने ‘चांदनी चौक टू चाइना’ के बाद से कोई एक्शन फिल्म नहीं की थी.’

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें