26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्णिया में ट्रैक्टर का टायर फटा, सड़क से 50 फीट दूर कोचिंग जा रहे बच्चों को लगा रिम, दो की गयी जान

बिहार के पूर्णिया में शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ है. स्थानीय डगरूआ प्रखंड में ट्रैक्टर का टायर फटने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन हाथ पकड़कर कोचिंग जा रहे थे.

बिहार के पूर्णिया में शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ है. स्थानीय डगरूआ प्रखंड में ट्रैक्टर का टायर फटने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन हाथ पकड़कर कोचिंग जा रहे थे. तभी हाटगाछी चौक के पास मक्का लदे एक ट्रैक्टर का टायर फट गया. टायर फटते ही, ट्रैक्टर का रिम निकलकर 50 फीट दूर गांव की सड़क पर चल रहे भाई-बहन को जा लगी. घटना के बाद, इलाके में कोहराम मच गया. आनन-फानन में लोग बच्चों को लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी.

हाटगाछी वार्ड 14 के निवासी थे दोनों बच्चे

घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. मृतक दोनों बच्चों की पहचान इचालो पंचायत के हाटगाछी वार्ड 14 निवासी अबदुल मन्नान के पुत्र पांच वर्षीय पुत्र मुनतजिर और सात वर्षीय बेटी नजिस्ता के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे रोज पढ़ने के लिए एक साथ कोचिंग जाते थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर का चक्का फटने से रिम बाहर निकल गया. जो उड़कर बच्चों को लगा. इससे बच्चों की मौत हुई है. घटना के बारे में अभी एफआईआर नहीं लिखायी गयी है. हालांकि, पुलिस अपने जांच कर रही है.

Also Read: VTR: जंगल में लगी भीषण आग, बड़ा हिस्सा जलकर राख, बचने के लिए गांव में घुस रहे जंगली जानवर
गुलाबबाग मंडी मक्का बेचने जा रहा था ट्रैक्टर

घटना के बारे में वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर गुलाबबाग मंडी मक्का बेचने के लिए जा रही थी. इसी दौरान टायर फट गया. ब्लास्ट के कारण पहिये में लगा रिम निकल गया. उसकी गति इतनी तेज थी कि वहां से करीब 50 फीट दूर गांव की गली में जा रहे मुनतजिर और नजिस्ता को जाकर लग गयी. दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. हादसे के बाद घर में कोहरा मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें