12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: चिराग पासवान को बड़ा झटका! 18 को LJP के कई नेता और कार्यकर्ता JDU में होंगे शामिल

Bihar Politics: बिहार की सियासी गलियारे से खबर है कि जल्द ही चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बड़ा झटका लगने वाला है. उनकी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता 18 फरवरी को जदयू (JDU) में शामिल होंगे. जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में ये सभी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

Bihar Politics: बिहार की सियासी गलियारे से खबर है कि जल्द ही चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बड़ा झटका लगने वाला है. उनकी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता 18 फरवरी को जदयू (JDU) में शामिल होंगे. जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में ये सभी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बता दें कि सोमवार को ही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नवादा के सांसद चंदन सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात किया था.

इस मुलाकात के बाद से राजनीति में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. भले ही सीएम से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए सीएम से मुलाकात हुई थी, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं कि वे पार्टी छोड़ कर नीतीश कुमार का हाथ थाम सकते हैं.सांसद के जदयू में शामिल होने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि सांसद के भाई और लोजपा के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने कई बार नीतीश कुमार की बड़ाई की है.

सांसद चंदन सिंह के साथ लोजपा के दूसरे सांसद डॉ महबूब अली कैसर के भी नाराज होने की चर्चा है. बता दें कि लोजपा के बागी नेता केशव सिंह 18 फरवरी को जदयू में शामिल हो रहे हैं. उनके साथ अन्य नेता भी हैं.

गौरतलब है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त तथा अनुशासनहीनता के कारण पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी से छह साल से निष्कासित कर दिया था. केशव सिंह ने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि जल्द ही लोजपा में बड़ी टूट होने वाली है. इसके बाद पार्टी ने उनपर यह कार्रवाई की.

Also Read: Bengal Chunav 2021: बंगाल चुनाव में किन सीटों पर ताल ठोकेगी HAM, दो दिनों के कोलकाता दौरे पर तय करेंगे जीतन राम मांझी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel