21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“हमारी जुबान पक्की… हम जो कहते हैं वो करेंगे”, आखिर तेजस्वी ने क्यों कही ये बात?  

बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना के वेटरिनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में आए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा को आरक्षण चोर पार्टी बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य नया बिहार बनाना है, जिसमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार होगी.

नया बिहार बनाना: तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना के वेटरिनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार को तेज रफ्तार से तेजी के साथ विकास करना है. हम नई सोच के हैं, नया बिहार बनाना है. एनडीए के लोगों ने अति पिछड़ा समाज को केवल ठगने का काम किया है. केवल वोट बैंक बनाकर रखा है. जब हमारी सरकार बनेगी तब अति पिछड़ा केवल वोट बैंक नहीं रहेगा, बल्कि ‘पावर बैंक’ बनेगा.

BJP पर लगाया कर्पूरी के अपमान करने का आरोप

उन्होंने भाजपा पर कर्पूरी ठाकुर के अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे नेता कर्पूरी ठाकुर ने सबसे पहले पिछड़ों को आरक्षण दिलाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि आज हम लोगों की ताकत के कारण केंद्र की सरकार को कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करना पड़ा. तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की थी. 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel