21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशुपति पारस पर ये क्या बोल गए तेजस्वी के MLC, बोले- इन पर चर्चा करना भी सही नहीं

Tejashwi Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं. 20 सितंबर को वैशाली में इसका समापन होगा. इसकी तैयारियों के बीच राजद एमएलसी सुनील सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NDA नेताओं को घेरा और तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की.

Tejashwi Yadav: बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा 20 सितंबर को वैशाली जिले में खत्म होगी. इसकी तैयारी में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज राजद की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

मीडिया से बातचीत राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने इसी दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर बड़ा बयान दिया. सुनील सिंह ने पशुपति पारस को छोटा-मोटा आदमी बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर वह चर्चा करना भी उचित नहीं समझते. उनका यह बयान उस समय आया है जब तेजस्वी यादव पहले ही संकेत दे चुके हैं कि पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को महागठबंधन में शामिल किया जा सकता है.

चिराग पर तंज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनील सिंह ने चिराग पासवान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद को कांग्रेस का पिछलग्गू कहने वाले चिराग खुद अपने बारे में सोचें. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चिराग चलनी की तरह हैं जिसमें हजार छेद होते हैं. ऐसे में वे दूसरों पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी की तारीफ

तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा को लेकर सुनील सिंह ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोकामा में घोड़े पर सवार होकर यात्रा करने से तेजस्वी ने यह साबित कर दिया है कि वे हर काम करने में सक्षम हैं. उनकी 17 महीने की सरकार में पांच लाख लोगों को रोजगार मिला. तेजस्वी क्रिकेट खेल सकते हैं, घुड़सवारी कर सकते हैं, शतरंज खेल सकते हैं और राजनीति की बिसात भी बखूबी बिछा सकते हैं. सबसे अहम बात यह है कि वे वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ सकते हैं.

ऐतिहासिक होगा समापन- सुनील सिंह

सुनील सिंह ने कहा कि 20 सितंबर को वैशाली में होने वाला अधिकार यात्रा का समापन ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि वैशाली ने आज तक ऐसा दृश्य नहीं देखा होगा और शायद आगे भी न देखे. हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. भारी संख्या में मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और किसान इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई रिकॉर्ड टूटेगा तो वह रिकॉर्ड भी तेजस्वी यादव ही तोड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel