Bihar SIR Row: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दावों के बाद चुनाव आयोग ने सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने वीणा देवी और दिनेश प्रसाद सिंह से 16 अगस्त तक ‘दोहरी वोटर आईडी’ को लेकर जवाब मांगा है.
चुनाव आयोग ने क्या कहा ?
चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) की सांसद वीणा देवी को भेजे नोटिस में लिखा, “आपका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग ईपिक कार्ड के साथ अंकित है. इस संबंध में 16 अगस्त शाम 5 बजे तक निश्चित रूप से अपना जवाब दें.”
तेजस्वी यादव ने किया था खुलासा
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के हवाले से खुलासा किया कि वीणा देवी का नाम 98-साहेबगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 325 (ईपिक आईडी- यूटीओ1134543) और 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 371 (ईपिक आईडी- जीएसबी1037894) पर दर्ज है.
दिनेश प्रसाद सिंह से मांगा जवाब
इसी तरह, चुनाव आयोग ने सांसद वीणा देवी के पति और जदयू के एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह से दोहरी वोटर आईडी को लेकर जवाब मांगा है. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इनके (दिनेश प्रसाद सिंह) दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोटर आईडी नंबर हैं.
Also read: बिहार SIR विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, 65 लाख नाम हटाने की पूरी सूची होगी सार्वजनिक
तेजस्वी यादव ने किया सवाल
तेजस्वी यादव ने सवाल करते हुए कहा, “क्या यह चुनाव आयोग की तरफ से एनडीए को जिताने के लिए की गई चुनावी धांधली नहीं है? क्या चुनाव आयोग एसआईआर में की जा रही अपनी गड़बड़ियों और गलतियों को स्वीकार करेगा?”

