16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pappu Yadav: पप्पू यादव ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, वैशाली के सहदोई में बांटे पैसे, चुनाव आयोग को भी किया चैलेंज

Pappu Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच वैशाली में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन किया है. वैशाली जिला के सहदोई थाना के गणियारी गांव में उन्होंने बाढ़ प्रभावित 80 परिवारों में करीब पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी.

Pappu Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसी बीच पैसा बांटने के लिए मशहूर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. गुरुवार को वे वैशाली जिले के सहदोई थाना के गणियारी गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने जमकर पैसे बांटे.

क्या है नियम

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक आचार संहिता लागू रहने के दौरान कोई भी जनप्रतिनिधि या राजनीतिक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से नकद राशि, उपहार या आर्थिक सहायता नहीं दे सकता. क्योंकि इसे मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश माना जाता है.

क्यों पहुंचे थे सहदोई

गणियारी गांव में नदी के किनारे लगातार कटाव से दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं. पप्पू यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आर्थिक सहायता दी. उन्होंने बताया कि हर प्रभावित परिवार को मदद के रूप में नकद राशि दी जा रही है. 80 परिवारों को लगभग 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले पप्पू यादव

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उनकी मंशा किसी को प्रभावित करने की नहीं थी, कोई नियम तोड़ने की नहीं थी. मैंने मानवता के नाते मदद की. उन्होंने कहा कि जब लोग घर से बेघर हो रहे हैं तो नेता का फर्ज बनता है कि वो उनके साथ खड़ा हो. ऐसे में अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.

इसे भी पढ़ें: ऐसा हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला, पिछले बार से कम सीटों पर लड़ेगी राजद और कांग्रेस कांग्रेस, फायदे में VIP

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel