22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव ने किया बड़ा खुलासा, कौन होगा महागठबंधन का सीएम फेस ?

Tejashwi Yadav on BJP: तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र को खत्म नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा जनता सरकार बदलेगी और मुख्यमंत्री का चेहरा समय पर स्पष्ट होगा. वोटर अधिकार यात्रा में उनके साथ राहुल गांधी हैं और जल्द ही अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी नेता भी शामिल होंगे.

Tejashwi Yadav on Mahagathbandhan CM Face: RJD नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को BJP और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को समाप्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग हमेशा देश को दिशा दिखाते रहे हैं और इस बार भी भाजपा के “वोट चोरी” के प्रयास सफल नहीं होंगे.

कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा ? 

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है और वोटों की चोरी हो रही है. उन्होंने कहा, “आज बिहार है, फिर बंगाल, कर्नाटक और यूपी होंगे लेकिन विपक्ष हरकतों पर नजर रखे हुए है.” मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर किसी भ्रम से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि सही समय पर सब स्पष्ट हो जाएगा. तेजस्वी ने कहा, “जनता ही मालिक है और बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि किसी भी हालत में सरकार बदलेगी. मुख्यमंत्री कौन होगा, यह जनता तय करेगी.”

यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव  

तेजस्वी यादव ने कहा कि विपरीत मौसम के बावजूद बूढ़े, बच्चे, नौजवान और महिलाएं बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर रहे हैं. यह बताता है कि बिहार के लोग सामाजिक और राजनीतिक रूप से सबसे जागरूक हैं और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को किसी भी कीमत पर छिनने नहीं देंगे. उन्होंने दावा किया कि देश भर के विपक्षी नेताओं का उन्हें सहयोग और समर्थन मिल रहा है. आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य बड़े नेता भी इस अभियान में शामिल होंगे.

Also read: प्रशांत किशोर का कांग्रेस और महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- गांव में दौड़ा-दौड़ा पर मारेगी जनता 

वोटर अधिकार यात्रा पर हैं तेजस्वी यादव 

बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के 11वें दिन उन्होंने दरभंगा से इसकी शुरुआत की और इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस यात्रा में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel