ePaper

मोकामा हत्‍याकांड में तेजस्‍वी यादव ने बिना नाम लिए अनंत सिंह पर साधा निशाना, 'पेरोल' की बात कर उठाए बड़े सवाल

30 Oct, 2025 9:31 pm
विज्ञापन
Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav

मोकामा हत्‍याकांड: मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दुलार चंद यादव की हत्या पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि अपनी हार को देखकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.

विज्ञापन

मोकामा हत्‍याकांड : बिहार विधानसभा चुनाव में लंबे समय बाद हिंसा देखने के लिए मिली है. पिछले दो दशक के दौरान बिहार ने जिस दौर को भुला दिया था आज मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या ने फिर से सबके सामने ला दिया. दरअसल, गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता दुलार चंद यादव की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप दुलार के समर्थकों ने बाहुबली पूर्व विधायक और मोकामा के NDA प्रत्याशी अनंत सिंह पर लगाया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर तेजस्वी ने भी नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया है और दावा किया कि यह हत्या सत्ता के सह पर हुआ. 

बिना नाम लिए अनंत सिंह पर भड़के तेजस्वी

तेजस्‍वी यादव ने चुनावी प्रचार से लौटते वक्‍त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. उन्‍होंने इस हत्‍या पर राज्‍य सरकार को कठघड़े में खड़ा करते हुए कई सवाल पूछे. हालांकि उन्‍होंने अनंत सिंह या किसी का नाम नहीं लिया. मगर मोकामा के बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व विधायक की रिहाई पर बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में आचार संहिता लगी हुई है और लोग बंदूक गोली लेकर घूम रहे हैं. बिहार में दो सौ राउंड गोली चल जाती है कुछ नहीं होता आज दुलार चंद  की हत्‍या हो गई. बता दें कि यहां तेजस्वी ने जनवरी में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी की तरफ इशारा किया. 

प्रधानमंत्री को बिहार में नहीं दिखता महाजंगलराज : तेजस्वी

इस हत्याकांड को लेकर तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. लोकतंत्र में विचारधारा और जनहित के मुद्दों की लड़ाई होती है. बमबारी और गोलीबारी की नहीं! सत्ता संपोषित दुर्दांत अपराधी एनडीए के महाजंगलराज में बाहर घुम तांडव मचा रहे है. आज बिहार में एक दरोगा अनिरुद्ध पासवान की निर्मम हत्या कर दी गयी. अपराध के लिए कुख्यात मोकामा में सत्ता संरक्षित गुंडों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी.

एनडीए प्रत्याशियों का पत्रकारों पर गुस्सा, पत्रकारो को जान से मारने की बात करना और पूर्व में AK-47 की बरामदगी, इन सभी की परिणीति आज दिख रही है. संपूर्ण देश जानता है कि बिहार चुनाव में किस प्रवत्ति के भाजपाई बिहार में डेरा डाल अपराधियों को संरक्षण दे रहे है. मुद्दों से डर कर जुमलेबाजी करने वाले प्रधानमंत्री जी को 35 मिनट पहले का अपना गुंडाराज और महाजंगलराज नहीं दिखता. प्रधानमंत्री बिहार में महाजंगलराज को संरक्षण और इसके पोषकों व निर्वाहकों को टिकट दे कर बिहार को बदनाम और बदहाल कर रहे हैं. बिहार की जनता प्रतिकार करेगी, आपकी इस सोच, अपराध के संरक्षण और आपके डबल इंजन को उखाड़ने का काम बिहार की धरती से किया जाएगा.” 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दुलार चंद यादव की हत्या का अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप

मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी  में हुई हत्या  दुलार चंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दुलारचंद पहले राजद नेता और लालू यादव के करीबी रहे थे. हालांकि अब वह जन सुराज के साथ थे. उनकी हत्या तब हुई जब जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों और जनसुराज कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया और  मारपीट के दौरान गोली चलने से दुलारचंद के सिर में गोली लगी और उनकी मौत हो गई. दुलारचंद मोकामा-टाल क्षेत्र के प्रभावशाली नेता थे. उनके परिजनों ने हत्या का आरोप अनंत सिंह के समर्थकों पर लगाया है. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : कांग्रेस नेता ने महागठबंधन से की मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाने की मांग, कहा- ये मुसलमानों का हक  

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें