Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन किया. हलफनामे में उन्होंने अपनी चल और अचल संपत्तियों, कर्ज, इनकम टैक्स डिटेल्स और आपराधिक मामलों की पूरी जानकारी दी है. 36 वर्षीय तेजस्वी, जिन्होंने वर्ष 2006 में नई दिल्ली के आरके पुरम से नौवीं तक की शिक्षा प्राप्त की है, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उन पर करोड़ों का कर्ज भी है.
6 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति
हलफनामे के मुताबिक तेजस्वी यादव के पास कुल 06 करोड़ 12 लाख 48 हजार 877 रुपये की चल संपत्ति है. इनमें नकद, बैंक खातों में जमा राशि, फिक्स डिपॉजिट, शेयर, आभूषण और अन्य सामग्री शामिल हैं. उनके पास कैश के रूप में 1.5 लाख रुपये, जबकि स्टेट बैंक सचिवालय ब्रांच, पटना के कई खातों में कुल लगभग 32 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है.
तेजस्वी के पास 200 ग्राम सोने के आभूषण
इसके अलावा उनके पास पीपीएफ खाते में 21 लाख रुपये, एचडीएफसी बैंक के खातों में लगभग 3.8 लाख रुपये, और फिक्स डिपॉजिट के रूप में करीब 52 लाख रुपये की रकम है. तेजस्वी के पास 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 17 लाख 13 हजार रुपये बताई गई है. वहीं, उन्होंने इंडियन कंपनी में शेयर के रूप में 4 लाख 88 हजार रुपये का निवेश किया है.
पत्नी और बच्चों की संपत्ति
हलफनामे में तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री यादव और बच्चों की संपत्ति का भी ब्योरा दिया है. राजश्री यादव के पास आईडीबीआई और स्टेट बैंक के खातों में करीब 8 लाख रुपये, जबकि एफडी में 2.38 लाख रुपये हैं. आभूषण के रूप में 480 ग्राम सोना जिसकी कीमत 41 लाख 11 हजार रुपये है, और 2 किलो चांदी जिसकी कीमत 1.70 लाख रुपये बताई गई है.
इराज लालू यादव के पास 100 ग्राम सोना
तेजस्वी की पुत्री कात्यायिनी इरिश यादव के नाम पर भी संपत्ति है. उनके खातों में कुल 13 लाख रुपये से अधिक की रकम और सोने-चांदी के आभूषण हैं. 200 ग्राम सोना जिसकी कीमत 17 लाख 13 हजार रुपये और 1 किलो चांदी जिसकी कीमत 85 हजार रुपये है. वहीं, पुत्र इराज लालू यादव के पास 100 ग्राम सोना (8.56 लाख रुपये) और 500 ग्राम चांदी (42 हजार रुपये) की संपत्ति है.
04 करोड़ 40 लाख रुपये का कर्ज
तेजस्वी यादव के हलफनामे के अनुसार, उन पर इंडियन कंपनी से 04 करोड़ 40 लाख 50 हजार रुपये का अनसिक्योर्ड लोन है. यह कर्ज संभवतः व्यवसायिक या पारिवारिक निवेश से जुड़ा हुआ है. उन्होंने इस कर्ज को अपनी चल संपत्ति के विवरण में स्पष्ट रूप से दर्ज किया है.
अचल संपत्ति 01 करोड़ 88 लाख की
तेजस्वी के पास कुल 01 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है. इसमें घर, जमीन या अन्य स्थायी संपत्तियां शामिल हैं. हालांकि उन्होंने किसी वाहन का स्वामित्व नहीं बताया है. हलफनामे में उल्लेख किया गया है कि तेजस्वी के पास कोई वाहन नहीं है.
तेजस्वी के पास इटली का पिस्टल
हलफनामे में बताया गया है कि तेजस्वी यादव के पास डेस्कटॉप और लैपटॉप है. जिसकी कुल कीमत 85 हजार रुपये, जबकि प्लांट एवं मशीनरी की कीमत 20 लाख 47 हजार रुपये है. इसके अलावा उनके पास इटली निर्मित पिस्टल भी है, जिसकी कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये दर्ज की गई है. पत्नी राजश्री के पास 3 लाख 25 हजार रुपये मूल्य के घरेलू सामान दर्ज किए गए हैं.
बिहार के अलग-अलग जिलों में तेजस्वी पर 18 केस
तेजस्वी यादव के हलफनामे में बताया गया है कि उन पर 18 आपराधिक केस हैं. जो बिहार के अलग-अलग जिलों में चल रही हैं. इनमें चार मामले ट्रिब्यूनल अपील में हैं और चार सिविल अटैचमेंट केस भी दर्ज हैं. यह सभी मामले अलग-अलग अदालतों में विचाराधीन हैं.
आय और कर विवरण
तेजस्वी ने अपने आयकर विवरण में बताया है कि वर्ष 2012-13 से लेकर 2024-25 तक उन्होंने नियमित रूप से आयकर रिटर्न दाखिल किया है. उन्होंने कुछ वर्षों में बकाया राशि भी बताई है. 2012-13 में 40,277 रुपये, 2014-15 में 25 लाख 51 हजार 423 रुपये, और 2015-16 में 1 करोड़ 9 लाख 81 हजार 825 रुपये बकाया के रूप में दर्ज हैं.
पिछले पांच वर्षों में उनकी आय में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई है.
- 2020-21: ₹2,14,350
- 2021-22: ₹3,76,090
- 2022-23: ₹4,74,370
- 2023-24: ₹7,12,010
- 2024-25: ₹11,46,610

