ePaper

Bihar Election Result 2025: राघोपुर में चौथे राउंड की गिनती में तेजस्वी यादव पिछड़े, भाजपा के सतीश कुमार ने बनाई बढ़त

14 Nov, 2025 1:08 pm
विज्ञापन
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result

Tejahswi yadav (File Photo)

Bihar Legislative Assembly Election 2025: राघोपुर सीट से चौथे राउंड की काउंटिंग में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव 3016 वोटों से पीछे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार ने शुरुआती बढ़त बनाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. हाई-प्रोफाइल सीट पर आगे की गिनती बेहद निर्णायक मानी जा रही है.

विज्ञापन

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग के दौरान सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में शामिल राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद महागठबंधन (MGB) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी तेजस्वी यादव फिलहाल पीछे चल रहे हैं. उन्हें भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार ने कड़ी टक्कर देते हुए 3016 वोटों की बढ़त बना ली है.

चर्चा का विषय बना हुआ है राघोपुर 

राघोपुर सीट को हमेशा से ही राजद का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. लालू यादव और तेजस्वी यादव इस क्षेत्र से लगातार चुनाव जीतते आए हैं, ऐसे में शुरुआती रुझानों में भाजपा उम्मीदवार का आगे निकलना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. चुनावी रणनीतिकारों और राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शुरुआती राउंड में मिली यह बढ़त चुनावी तस्वीर को रोचक बना सकती है, हालांकि अभी कई राउंड की गिनती बाकी है और स्थिति में बदलाव की पूरी संभावना बनी हुई है.

Also read: 50 से भी नीचे पहुंचा महागठबंधन का आंकड़ा, बीजेपी- जदयू का जलवा, देखिये अन्य पार्टियों का हाल

RJD समर्थकों में चिंता 

तेजस्वी यादव की शुरुआती बढ़त टूटने के बाद राजद समर्थकों में हल्की चिंता जरूर देखी जा रही है, जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है. हालांकि राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राघोपुर में वोटों की गिनती अक्सर उतार-चढ़ाव से भरी होती है और अंतिम परिणाम आने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दीबाजी होगी. आगे के राउंड के नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. 

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें