ePaper

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम फेस, महागठबंधन की पीसी में अशोक गहलोत ने की घोषणा

23 Oct, 2025 1:12 pm
विज्ञापन
mahagathbandhan cm face tejashwi yadav| Tejashwi Yadav becomes CM face, Ashok Gehlot announces in Mahagathbandhan PC

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी और डिप्टी सीएम फेस मुकेश सहनी की तस्वीर

Bihar Election 2025: पटना में महागबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई. जिसमें अशोक गहलोत ने घोषणा की कि महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव होंगे. उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनी तो दो डिप्टी सीएम होंगे. जिसमें एक मुकेश सहनी होंगे.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जिसमें अशोक गहलोत ने घोषणा की कि महागठबंधन का सीएम फेस तेजस्वी यादव होंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी धनबल का उपयोग कर चुनाव जीत रही है. हमने सीएम फेस की घोषणा कर दी. अब एनडीए बताए कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा.

मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम फेस

उन्होंने आगे कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो दो डिप्टी सीएम होंगे. जिसमें एक VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी होंगे. दूसरा डिप्टी सीएम दूसरे समाज से बनाया जाएगा. अभी निर्णय नहीं लिया गया है. जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत, दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू समेत गठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद थे.

तेजस्वी ने कहा- बीजेपी वाले नीतीश जी को सीएम नहीं बनाएंगे

प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग पूछ रहे थे कि हमारा सीएम फेस कौन होगा. हम मुख्यमंत्री और सरकार बनाने के लिए नहीं, बिहार को बनाने के लिए आए हैं. अभी गहलोत जी ने सही कहा है कि हमने तो सीएम फेस बता दिया आप कब बताएंगे. बीजेपी वाले नीतीश जी को सीएम नहीं बनाएंगे. अमित शाह हमेशा बोलते रहते हैं कि विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा. तेजस्वी ने आगे कहा कि आखिर क्या बात है कि आप नीतीश कुमार जी को सीएम फेस नहीं बता रहे हैं.

बिहार में 20 साल में 70 हजार हत्याएं हुईं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अमित शाह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार जी का ये आखिरी चुनाव है. 20 साल से ये राज कर रहे हैं और सबसे ज्यादा गरीबी बिहार में है. रोजगार के लिए भी सबसे ज्यादा लोग यहीं से पलायन कर रहे हैं. यहां थाने में कोई सुनवाई नहीं होती. 20 साल में 70 हजार से ज्यादा हत्याएं हुईं हैं. यहां का डिपार्टमेंट मंत्री नहीं अफसर चला रहे हैं.

मुकेश सहनी ने कहा- हमने बीजेपी को हटाने का संकल्प लिया है

महागठबंधन के सहयोगी नेता मुकेश सहनी ने कहा, “3 साल से इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे. हाथ में गंगाजल लेकर हमने संकल्प लिया कि बीजेपी को हटाना है. अब मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे.”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का बयान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “छठ पूजा की शुभकामनाएं. आज की इंडिया गठबंधन की बैठक कई महीनों की मेहनत का नतीजा है. जनहित के मुद्दों को लेकर गठबंधन ने एकजुटता का फाउंडेशन रखा है. तेज़ रफ्तार से हम आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे.”

Also Read: Bihar Election 2025: महागठबंधन में लेफ्ट और VIP फायदे में, सीट बंटवारे में NDA के छोटे दलों को हुआ नुकसान

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें