Bihar Election Result 2025: युवाओं की पहली पसंद भतीजे तेजस्वी, फिर भी बाजी मार ले गए चाचा नीतीश

CM Nitish Kumar
Bihar Election Result 2025: इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अपने साथ युवा और फर्स्टस टाइम वोटरों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की. इसका असर सोशल मीडिया से लेकर तेजस्वी की रैलियों और जनसभाओं में देखेने के लिए तो मिला लेकिन वोटों में उस तरह से समर्थन नहीं मिल पाया.
Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि लोकप्रियता और अनुभव में लोग अनुभव को ही चुनते हैं. इसके पीछे कारण ये है कि बिहार में दोनों चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद जितने भी एग्जिट पोल सामने आए उन सबमें युवा वोटर्स की पहली पसंद को खास जगह दिया गया. एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक बिहार के 49 प्रतिशत युवा वोटर्स ने इस बार जमकर लालटेन का बटन दबाया है और राष्ट्रीय जनता दल के लिए वोट किया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बताया गया है कि महागठबंधन ने अपने संकल्प पत्र में युवाओं के मुद्दों, बेरोजगारी, पलायन को जो जगह दिया उससे युवा वोटर्स की पहली पसंद तेजस्वी बने हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के वादों के बावजूद युवाओं ने इस बार उन्हें वोट करने से परहेज किया. लेकिन जब बात वोट देने की बारी आई तो उन्होंने भी भतीजे की जगह चाचा को चुना.
तेजस्वी की सभा में मिल थे संकेत
बिहार की राजनीति को कवर करने वाले पत्रकारों ने भी अपने विश्लेषणों में इस बात का जिक्र किया है कि तेजस्वी की रैली में युवाओं की मौजूदगी ज्यादा रहीं, जबकि सीएम नीतीश को महिलाओं और 40 साल से ज्यादा का पुरुषों का ज्यादा समर्थन मिला है.
सोशल मीडिया पर भी तेजस्वी आगे
चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से तेजस्वी और राजद ने युवाओं को केंद्रित करके अपना प्रचार अभियान चलाया उससे भी यह कंफर्म हो गया कि तेजस्वी अपने साथ युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर को जोड़ना चाहते हैं. वहीं, युवा भी जातीय बंधन से आगे बढ़कर चुनाव के दौरान तेजस्वी का साथ देते हुए दिखे. उन्होंने तेजस्वी के समर्थन में जमकर गाने बनाए और सोशल मीडिया पर उनका साथ देते हुए दिखें.
CM नीतीश ने पलटी बाजी
बिहार विधानसभा चुनाव के जब नतीजे सामने आई तो यह साफ हो गया कि सीएम नीतीश कुमार सब पर बीस हैं. उनकी पार्टी बिहार की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई. इसके पीछे कारण बताया गया की सीएम नीतीश ने भले ही तेजस्वी से कम रैली की. लेकिन उनकी और उनकी पार्टी की मौजूदगी सब जगह रही.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




