19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Result 2025: महज कुछ वोटों के मार्जिन से हुआ किस्मत का फैसला, जानें सबसे कम अंतर से जीतने वाले 10 विधायकों का नाम 

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सूबे की 10 सीटों पर 1000 से कम वोटों के अंतर से जीत हार का फैसला हुआ. इनमें से कई सीटें NDA तो कई सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीत मिली है.

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजे अब सबके सामने आ गया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में कई विधायक ऐसे हैं जिन्हें जनता ने एकतरफा वोट देकर विधानसभा पहुंचाया है. वहीं, दूसरी तरफ ऐसे विधायक भी हैं जिन्होंने आखिरी राउंड की गिनती तक उम्मीद लगाए रही और अंत में महज कुछ वोटों से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.  

यह 10 विधायक सबसे कम मार्जिन से जीते

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजा अब सामने आ चुका है. इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जहां बंपर जीत हासिल की है. वहीं, महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया है. हालांकि इस चुनाव में बिहार की करीब 10 ऐसी सीटें भी हैं जहां प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 1000 से कम वोटों के अंतर से तय हुआ. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी वह सीटें हैं जिन पर आखिरी राउंड की गिनती तक बेहद कड़ा मुकाबला हुआ और अंत में कही राजग तो कही महागठबंधन तो कही तीसरी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.  

संदेश सीट पर 27 वोटों से JDU ने जीती सीट

बिहार में अगर किसी सीट पर बहुत कम वोटों के अंतर से जीत हार का फैसला हुआ है तो वह सीट भोजपुर जिले का संदेश विधानसभा सीट है, जहां जेडीयू के राधा चरण साह ने सिर्फ 27 वोटों के बेहद मामूली अंतर से आरजेडी के दीपू सिंह को हराया. यहां जेडीयू को 80,598 वोट मिले, जबकि राजद 80,571 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

30 वोट से हारी बीजेपी 

ऐसा नहीं है कि करीबी मुकाबले में सिर्फ एनडीए गठबंधन ने ही जीत दर्ज की. दूसरी पार्टियों के नसीब में भी कुछ ऐसी ही जीत लिखी थी. हम बात कर रहे हैं कैमूर जिले के रामगढ़ सीट की जहां बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव ने महज 30 वोटों के अंतर से बीजेपी के विधायक अशोक कुमार सिंह को हरा दिया. यहां बसपा को 72689 जबकि बीजेपी को 72659 वोट मिला. 

95 वोट से जीती BJP

तीसरी सीट है आरा की अगिआंव, जहां   महेश पासवान, भाजपा  ने महज 95 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें 69,412 वोट मिले, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (मुक्ति) के उम्मीदवार शिव प्रकाश रंजन, भाकपा (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (मुक्ति)  69,317 वोटों के साथ बेहद नजदीक रहे.

221 वोट से जीती कांग्रेस 

 ऐसा ही कुछ रोमांचक मुकाबला फारबिसगंज विधानसभा सीट पर देखने को मिला, जहां कांग्रेस के मनोज विश्वास ने 221 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. मनोज विश्वास को 1,20,114 वोट मिले, जबकि भाजपा के उम्मीदवार विद्या सागर केशरी 1,19,893 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

881 वोटों की बढ़त ने बचा ली पूर्व मंत्री की इज्जत 

चौथा दिलचस्प मुकाबला बोधगया विधानसभा सीट पर देखने को मिला, जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने 881 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें कुल 1,00,236 वोट मिले, जबकि एलजेपी (रामविलास) के श्यामदेव पासवान को 99,355 मत मिले.

981 वोटों से जीते अरुण कुमार 

पांचवीं सीट है बख्तियारपुर, जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरुण कुमार (शत्रुघ्न साव के पुत्र) ने 981 वोटों के अंतर से बाजी मारी. उन्हें 88,520 वोट मिले, जबकि आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार को 87,539 वोट मिले.

 112 वोटों से जीते बाहुबली के बेटे  

बिहार की नबीनगर विधानसभा सीट की चुनावी जंग बेहद दिलचस्प रही. नबीनगर से JD(U) के चेतन आनंद ने 112 वोट से जीत हासिल की. चेतन आनंद को 80380 वोट पड़े जबकि RJD उम्मीदवार आमोद कुमार सिंह को 80268 वोट मिले.

मनीष कश्यप की वजह से हारी BJP 

पश्चिमी चंपारण की चनपटिया सीट पर कांग्रेस के अभिषेक रंजन और बीजेपी के उमाकांत सिंह आमने-सामने थे. यहां कांग्रेस ने 602 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. अभिषेक रंजन को 87,538 वोट पड़े. उमाकांत सिंह ने 86,936 वोट हासिल किए. तीसरे नंबर पर जन सुराज के त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप रहे जिन्हें 37,172 वोट मिले.

बलरामपुर सीट: तीन पार्टियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

बलरामपुर सीट पर एलजेपी (राव), एआईएमआईएम और सीपीआई (एमएल) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. एलजेपी (राव) की संगीता देवी ने एआईएमआईएम के मोहम्मद आदिल हसन को 389 वोटों से हराया. संगीता देवी को 80,459 वोट मिले. एआईएमआईएम के आदिल हसन को 80,070 वोट मिले. सीपीआई (एमएल) के महबूब आलम ने 79,141 वोट पाकर तीसरा स्थान हासिल किया.

ढाका सीट: आरजेडी की बेहद करीबी जीत

ढाका सीट पर आरजेडी के फैसल रहमान और बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ. आरजेडी ने यह सीट सिर्फ़ 178 वोटों से जीती. फैसल रहमान को 1,12,727 वोट पड़े जबकि बीजेपी के पवन जायसवाल को 1,12,549 मत हासिल हुए. 

बिहार विधानसभा में NDA और महागठबंधन को मिली इतनी सीटें 

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 89 सीटें, जनता दल यूनाइटेड को 85 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 सीटें, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें, राष्ट्रीय जनता दल को 25 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें, विकासशील इंसान पार्टी को 0 सीटें, लेफ्ट को 02 सीटें और 9 सीटों पर अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को जीत मिली है.   

प्रत्याशी व एजेंट की मौजूदगी में खोले गए स्ट्रांग रूम 

चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक मतगणना के दिन सुबह स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियो रिकार्डिंग के साथ खोला गया. इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ, ऑब्जर्वर, प्रत्याशी व एजेंट की उपस्थिति भी रही. 

सुरक्षा बल की निगरानी में केंद्र तक पहुंची EVM 

चुनाव में किसी तरह की छेड़छाड़ न हो इसलिए इवीएम मशीनों को सुरक्षा बल की निगरानी में विशेष रूट चार्ट के अनुसार मतगणना हाल तक पहुंचाया गया. गणना पूरी होने के बाद इवीएम को पुनः सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में सील कर रख दिया गाया. 

दो चरण में हुए थे चुनाव 

बता दें कि बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव इस बार दो चरणों में कराया गया था. पहले चरण में 18 जिलों के 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं, दूसरे चरण में 20 जिलों के 122 सीटों पर 11 नवंबर को लोगों ने वोट डाला था.

Also Read: ‘जोड़ी मोदिए-नीतीश जी के हीट होई…’ गाने पर जेडीयू समर्थकों ने खूब किया डांस, जीत के बाद ऐसे मना जश्न

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel