13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी को जननायक मानने से किया इनकार, कहा- ‘वो अपने बलबूते नहीं, पिता के भरोसे हैं’

Tej Pratap Yadav: लालू परिवार में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. JJD प्रमुख तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को 'जननायक' मानने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने नहीं, बल्कि पिता लालू प्रसाद यादव के बलबूते हैं, जिससे महागठबंधन की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है.

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने छोटे भाई और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. प्रचार अभियान के दौरान तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ मानने से साफ इनकार कर दिया है.

‘जननायक’ की उपाधि पर कड़ी आपत्ति

शनिवार को अपने महुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ‘यह उपाधि केवल बड़े और स्थापित नेताओं के लिए है.तेजस्वी यादव जननायक नहीं हैं. जननायक जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया और लालू प्रसाद यादव जैसे लोग हैं. मगर तेजस्वी यादव जननायक नहीं हैं.’

‘वो हमारे पिता के बलबूते हैं, अपने बलबूते नहीं’- तेज प्रताप

तेज प्रताप ने साफ शब्दों में कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान उनके पिता लालू प्रसाद यादव के कारण है, न कि उनके स्वयं के प्रयासों के कारण. उन्होंने छोटे भाई को नसीहत देते हुए कहा ‘वो हमारे पिता के बलबूते हैं, अपने बलबूते नहीं हैं. जिस दिन तेजस्वी यादव अपने भरोसे आएंगे, तब सबसे पहले हम ही उन्हें जननायक कहेंगे.’

‘कृष्ण-अर्जुन’ की जोड़ी अब आमने-सामने

पार्टी और परिवार से बेदख़ल किए जाने के बाद से तेज प्रताप यादव पिछले कुछ समय से अपने परिवार और RJD से नाराज चल रहे हैं, जिसका नतीजा है कि उन्होंने अपनी अलग पार्टी, जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाकर अपने परिवार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है.

यह विडंबना ही है कि जो तेज प्रताप यादव पहले तेजस्वी को ‘अर्जुन’ और खुद को उनका ‘कृष्ण’ बताते थे, आज वही अपने भाई को ‘जननायक’ मानने से इनकार कर रहे हैं. उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में यादव परिवार की आंतरिक दरार को और गहरा कर दिया है, जिसके जवाब में अब महागठबंधन और तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

Also Read: बिहार की सियासत में भूचाल, तेजस्वी के ‘नायक’ वाले पोस्टर पर छिड़ा जबरदस्त घमासान

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel