21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, बोले- भ्रम फैलाने के लिए…   

Samrat Choudhary on Tejashwi Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता को भ्रमित करने वाला बताया. उन्होंने विपक्ष पर कार्यकर्ताओं की कमी का आरोप लगाया. सांसदों को हटाने वाले विधेयक पर कड़े नियम की मांग की. साथ ही 12,000 विशेष ट्रेनों की घोषणा और बिहार में रेलवे परियोजनाओं को ऐतिहासिक कदम बताया. 

Samrat Choudhary on Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि यह यात्रा जनता के लिए कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने इसे जनता के बीच भ्रम फैलाने का बस एक जरिया बताया है.  

विपक्ष पर साधा निशाना 

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों के हवाले से दावा किया गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा गया, उनके नाम भी वोटर लिस्ट में मौजूद हैं. वहीं, SIR की प्रक्रिया पर सवाल उठाना इन्हें शोभा नहीं देता है क्योंकि तेजस्वी यादव को इतिहास पता होना चाहिए कि राबड़ी देवी के कार्यकाल में भी प्रक्रिया की गई थी. उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों के नाम कटे हैं, वे या तो मृत हैं या पलायन कर चुके हैं, जो एक सामान्य प्रक्रिया है. चौधरी ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस के पास बूथ स्तर पर कार्यकर्ता नहीं हैं, इसलिए वे भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.

नए कानून पर काही ये बात 

सदन में सांसदों को हटाने के प्रस्ताव वाले विधेयक पर उन्होंने कहा कि मैं गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करूंगा कि अगर कोई नेता एक दिन भी जेल में रहता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पहले, जब नेता जेल जाते थे, तो वे सार्वजनिक शर्म के कारण इस्तीफा दे देते थे. राजनीति में जवाबदेही की भावना बनी रहनी चाहिए. लालू प्रसाद यादव भी जेल गए तो इस्तीफा देकर गए. मैं दृढ़ता से आग्रह करता रहूंगा कि ऐसा विधेयक तुरंत पारित किया जाए ताकि कोई भी अपराधी, किसी भी हालत में, सरकार में न रह सके. 

तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार 

तेजस्वी के बयान पर उन्होंने कहा कि यह लोग अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाए जिन लोगों ने काम किया, उनके लिए अपशब्द कह रहे हैं. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काम किया और तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव ने बिहार को लूट लिया. 

Also read: IRCTC के किस मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं तेजस्वी यादव, JDU प्रवक्ता ने किया बड़ा दावा 

12,000 ट्रेन पर कही ये बात 

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे द्वारा 12,000 विशेष ट्रेनों की घोषणा की सराहना की और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए ऐतिहासिक कदम है, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों को कन्फर्म टिकट के साथ सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, उन्होंने बक्सर से लखीसराय तक टू-लेन ट्रैक को फोर-लेन में अपग्रेड करने और रेलवे रिंगरोड के निर्माण की बात कही.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel