Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए समस्तीपुर ज़िले में चुनावी माहौल तैयार हो चुका है. नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ज़िले की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 108 उम्मीदवार चुनावी जंग में अपनी किस्मत आजमाएंगे. ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने पुष्टि की कि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
किस जिलें में एक बैलेट यूनिट से होगा मतदान
समस्तीपुर चुनाव प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए केवल एक ही बैलेट यूनिट (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा. यह फ़ैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि किसी भी सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 15 से ज़्यादा नहीं है. प्रशासन के अनुसार, एक बैलेट यूनिट में 15 उम्मीदवारों और एक नोटा बटन, यानी कुल 16 विकल्प समा सकते हैं. इससे मतदान प्रक्रिया सरल बनी रहेगी.
इन 10 सीटों पर फ़ाइनल उम्मीदवारों की संख्या
- कल्याणपुर(131)- 8
- वारिसनगर(132)- 13
- समस्तीपुर(133)- 12
- उजियारपुर(134)- 15
- मोरवा(135)- 9
- सरायरंजन(136)- 8
- मोहिउद्दीननगर(137)- 12
- विभूतिपुर(138)- 14
- रोसड़ा(139)- 6
- हसनपुर(140)- 11
सरायरंजन से तीन उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन
ज़िलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पर केवल सरायरंजन सीट से तीन प्रत्याशियों (इंद्रजीत कुमार, शंभू प्रसाद सिंह और अमित कुमार झा) ने अपने नाम वापस लिए. अब प्रशासन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है. ज़िलाधिकारी ने ज़िले के नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में आकर निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने में सहयोग करें.
Also Read: फूट वाला महागठबंधन बिहार को अस्थिर करेगा, निजी स्वार्थ में उलझे विपक्ष पर गरजे पूर्व सीएम

