21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में एक ही EVM पर होंगे सारे उम्मीदवारों के नाम, वोटिंग के लिए नहीं होंगे परेशान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में समस्तीपुर ज़िला पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 10 विधानसभा सीटों से कुल 108 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रशासन ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान की तैयारी पूरी कर ली है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए समस्तीपुर ज़िले में चुनावी माहौल तैयार हो चुका है. नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ज़िले की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 108 उम्मीदवार चुनावी जंग में अपनी किस्मत आजमाएंगे. ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने पुष्टि की कि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.

किस जिलें में एक बैलेट यूनिट से होगा मतदान

समस्तीपुर चुनाव प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए केवल एक ही बैलेट यूनिट (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा. यह फ़ैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि किसी भी सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 15 से ज़्यादा नहीं है. प्रशासन के अनुसार, एक बैलेट यूनिट में 15 उम्मीदवारों और एक नोटा बटन, यानी कुल 16 विकल्प समा सकते हैं. इससे मतदान प्रक्रिया सरल बनी रहेगी.

इन 10 सीटों पर फ़ाइनल उम्मीदवारों की संख्या

  • कल्याणपुर(131)- 8
  • वारिसनगर(132)- 13
  • समस्तीपुर(133)- 12
  • उजियारपुर(134)- 15
  • मोरवा(135)- 9
  • सरायरंजन(136)- 8
  • मोहिउद्दीननगर(137)- 12
  • विभूतिपुर(138)- 14
  • रोसड़ा(139)- 6
  • हसनपुर(140)- 11

सरायरंजन से तीन उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन

ज़िलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पर केवल सरायरंजन सीट से तीन प्रत्याशियों (इंद्रजीत कुमार, शंभू प्रसाद सिंह और अमित कुमार झा) ने अपने नाम वापस लिए. अब प्रशासन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहा है. ज़िलाधिकारी ने ज़िले के नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में आकर निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने में सहयोग करें.

Also Read: फूट वाला महागठबंधन बिहार को अस्थिर करेगा, निजी स्वार्थ में उलझे विपक्ष पर गरजे पूर्व सीएम

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel