Rohini Acharya Controversy Row: बिहार राजनीति में तेज होती हलचल के बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पार्टी और परिवार से दूरी बनाने के फैसले ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. रोहिणी ने जिन दो नामों संजय यादव और रामीज का जिक्र किया, वे लंबे समय से तेजस्वी यादव की कोर टीम का हिस्सा रहे हैं. रोहिणी के इस बयान को परिवार के भीतर ‘महाभारत’ की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब तेज प्रताप यादव पहले ही संजय यादव को ‘जयचंद’ कह चुके हैं.
कौन है रमीज ?
रोहिणी के निशाने पर आए रमीज की पृष्ठभूमि भी चर्चा में है. रमीज नेमत खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले हैं और जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद बताए जा रहे हैं. उन पर हत्या सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. रमीज RJD के सोशल मीडिया और चुनाव प्रबंधन की अहम जिम्मेदारी संभालते हैं. उनकी पत्नी भी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.

तेजस्वी के साथ क्रिकेट खेले हैं रमीज
1986 में जन्मे रमीज ने DPS मथुरा रोड से 10वीं और जामिया मिलिया इस्लामिया से MBA किया है. दिलचस्प बात यह है कि वह तेजस्वी यादव के क्रिकेट के दिनों के दोस्त भी रहे हैं. झारखंड टीम की ओर से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 30 मैच खेले और दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाई. 2016 में RJD से जुड़ने के बाद उन्होंने पहले डिप्टी CM कार्यालय में बैकडोर काम देखा, फिर तेजस्वी कार्यालय का हिस्सा बने. वर्तमान में वह तेजस्वी के दैनिक कार्यक्रम और चुनावी कैंपेनिंग से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य देखते हैं, ठीक उसी तरह जैसे संजय यादव टीम में सक्रिय हैं.
दूसरा नाम किसका ?
रोहिणी ने अपने ट्वीट में संजय यादव का जिक्र किया है. संजय यादव RJD के बेहद प्रभावशाली रणनीतिकार और तेजस्वी यादव के निकटतम सलाहकार हैं. वे हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं और कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट तथा MBA डिग्री रखते हैं. उन्होंने 2012-13 में तेजस्वी से जुड़कर पटना आकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू की. RJD की सोशल मीडिया रणनीति, प्रचार अभियानों और चुनावी संदेश तैयार करने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. उन्हें तेजस्वी का मार्गदर्शक और सबसे भरोसेमंद सहयोगी कहा जाता है. हालांकि उनकी बढ़ती राजनीतिक ताकत को लेकर पार्टी के कुछ नेताओं ने उन पर टिकट बेचने और प्रभाव का गलत इस्तेमाल करने जैसे आरोप भी लगाए हैं.
क्या है पूरा मामला ?
इसी बीच आरजेडी में बड़ा राजनीतिक भूचाल या गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से दूरी बनाने की घोषणा कर दी. चुनाव में आरजेडी को महज 25 सीटें मिलने के बाद रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह राजनीति से संन्यास ले रही हैं और अपने परिवार से ‘डिसओन’ कर रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसा करने के लिए उन्हें आरजेडी सांसद संजय यादव और उनके सहयोगी रामीज ने कहा था. रोहिणी ने कहा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और परिवार से दूरी बना रही हूं. संजय यादव और रामीज ने मुझसे ऐसा करने के लिए कहा था. मैं सारी जिम्मेदारी ले रही हूं.”

