21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहिणी आचार्या के पार्टी और परिवार छोड़ने पर मचा सियासी घमासान, जदयू और भाजपा नेताओं ने दिया बड़ा बयान  

BJP and JDU on Rohini Acharya Decision: बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की जीत के बाद राजनीतिक गरमाहट बढ़ी है. जेडीयू ने इसे जनता के विश्वास का परिणाम बताया, वहीं आरजेडी में रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी के फैसले ने हलचल मचा दी. जदयू और भाजपा नेताओं ने मामले में बड़ा बयान दिया है. 

Rohini Acharya Leaves Party and Family: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जीत के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की बड़ी जीत को लेकर जेडीयू और भाजपा नेताओं ने इसे जनता के विश्वास का परिणाम बताया है. जेडीयू नेता श्वेता गुप्ता ने कहा कि यह जनादेश साबित करता है कि लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा, “हमारे नेता पहले भी नीतीश कुमार थे और आज भी वही हैं. जनता ने उनके काम पर मुहर लगाई है.”

क्या है पूरा मामला ? 

इसी बीच आरजेडी में बड़ा राजनीतिक भूचाल या गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से दूरी बनाने की घोषणा कर दी. चुनाव में आरजेडी को महज 25 सीटें मिलने के बाद रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह राजनीति से संन्यास ले रही हैं और अपने परिवार से “डिसओन” कर रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसा करने के लिए उन्हें आरजेडी सांसद संजय यादव और उनके सहयोगी रामीज ने कहा था. रोहिणी ने कहा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और परिवार से दूरी बना रही हूं. संजय यादव और रामीज ने मुझसे ऐसा करने के लिए कहा था. मैं सारी जिम्मेदारी ले रही हूं.”

जदयू नेता ने क्या कहा ?

जेडीयू नेता श्वेता गुप्ता ने रोहिणी आचार्य के इस कदम पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आरजेडी के किए गए वादे झूठे साबित हुए और ऐसी स्थिति पहले से ही स्पष्ट थी.

Also read: एनडीए की जीत के बाद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, बोले – पिता के कल्पना की दिशा में आगे बढ़ी पार्टी 

भाजपा नेताओं ने क्या कहा ? 

भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने मामले को पूरी तरह पारिवारिक विवाद बताते हुए टिप्पणी करने से इनकार किया. उन्होंने कहा, “यह उनका पारिवारिक मामला है. जो कुछ हो रहा है, सबके सामने है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.” राजद नेता रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने के फैसले के मामले में संजीव चौरसिया ने कहा, “पारिवारिक झगड़े सतह पर आने लगे हैं, इसलिए अब उन्हें इसके लिए जवाब देना होगा.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel