22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए की जीत के बाद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, बोले – पिता के कल्पना की दिशा में आगे बढ़ी पार्टी 

Chirag Paswan meets Nitish Kumar: बिहार चुनाव नतीजों के बाद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर जीत की बधाई दी. दोनों ने मिलकर आगे बनने वाली सरकार और कामकाज को लेकर बातचीत की. चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी यहां तक कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से पहुंची है और वे आगे भी विकास के लिए साथ काम करेंगे.

Nitish Kumar and Chirag Paswan Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में शुक्रवार को 1, अणे मार्ग में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने औपचारिक मुलाकात की. चिराग पासवान ने एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जनता का यह विश्वास गठबंधन सरकार के सुशासन और विकास के प्रति भरोसे का प्रतीक है.

चुनाव प्रचार से लेकर सरकार बनाने तक के विषयों पर हुई चर्चा 

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी सरकार की रूपरेखा और गठबंधन की दिशा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव प्रचार से लेकर परिणाम आने तक एनडीए के हर घटक दल ने एकजुटता के साथ काम किया और इसी एकजुटता ने ऐतिहासिक बहुमत सुनिश्चित किया. उन्होंने बताया कि चर्चा में आने वाले दिनों में सरकार की प्राथमिकताओं, विकास योजनाओं और गठबंधन की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया.

चिराग ने कार्यकर्ताओं के बारे में क्या कहा ? 

चिराग पासवान ने यह भी कहा कि आज उन्हें गर्व है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से LJP(रामविलास) ने राज्य की राजनीति में एक मजबूत स्थान बनाया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उस दिशा में आगे बढ़ी है, जिसकी कल्पना उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने की थी. चिराग ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी एनडीए सरकार के साथ मिलकर विकास को गति देने और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेगी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel