10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnea Airport पर उतर सकता है हर तरह का विमान, अगले इतने वर्षों के लिए किया गया है डिजाइन, जानें खासियत

Purnea Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को पूर्णिया से बिहार को 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, नई रेल सेवाओं की शुरुआत और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

Purnea Airport: इंतजार की घड़ी खत्म होने गई है. सीमांचल के लोग पिछले एक दशक जिस पल का इंतजार कर रहे थे वह खत्म हो गया है. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही पूर्णिया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया इसके साथ ही पूर्णिया हवाई मानचित्र से जुड़ गया. बिहार में पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया चौथा एयरपोर्ट होगा जहां अहमदाबाद और कोलकाता के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी.

Image 186
पूर्णिया एयरपोर्ट के बाहर की तस्वीर

2 करोड़ लोगों को होगा सीधा फायदा

पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत होने पर पूर्णिया के साथ-साथ कोसी, भागलपुर, पश्चिम बंगाल और नेपाल के करीब दो करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि के क्षेत्र में नई संभावनाएं और तरक्की का रास्ता खुलेगा. लंबे इंतजार के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में यह एयरपोर्ट बिहार के विकास में अहम रोल निभाएगा.

उड़ानें शुरू

इंडिगो एयरलाइन पूर्णिया से पहली व्यावसायिक उड़ानें शुरू करेगी. यह एयरलाइन कोलकाता के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ानें संचालित करेगी. इसके लिए एटीआर विमानों का उपयोग किया जाएगा. फ्लाइट नंबर 6E7924 कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. वापसी की उड़ान 6E7925 पूर्णिया से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या है खासियत

पूर्णिया एयरपोर्ट का वायु सेना का पुराना रनवे बिहार के सबसे बड़े रनवे वाले एयरपोर्ट में से एक है. यहां हर तरह का विमान उतर सकता है. पूर्णिया एयरपोर्ट का विस्तार 67.18 एकड़ जमीन में होगा. पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एएआइ के साथ एमओयू 2023 में हुआ था. इस डिजाइन अगले 30 से 40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: RJD MLA ने JDU नेत्री को दी हत्या की धमकी, FIR दर्ज, 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel