ePaper

RJD MLA ने JDU नेत्री को दी हत्या की धमकी, FIR दर्ज, 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप

15 Sep, 2025 3:49 pm
विज्ञापन
RJD MLA ने JDU नेत्री को दी हत्या की धमकी, FIR दर्ज, 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप

आरजेडी विधायक अमर पासवान

RJD MLA: मुजफ्फरपुर के बोचहां से आरजेडी विधायक अमर पासवान पर जमीन कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है. जदयू नेता सविता शाही की शिकायत पर अहियापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. लगभग 4 करोड़ की कीमत वाली जमीन को लेकर विवाद हुआ है.

विज्ञापन

RJD MLA: बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा से आरजेडी विधायक अमर पासवान के खिलाफ अहियापुर थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. प्रारंभिक जांच में आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

डीजीपी से मुलाकात के बाद कार्रवाई

जदयू नेता सविता शाही की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक महीने से यह मामला लंबित था और स्थानीय पुलिस टालमटोल कर रही थी. इसके बाद सविता शाही ने सीधे डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात की. पुलिस मुख्यालय के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार एफआईआर दर्ज की गई है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जानें मामला

विवादित जमीन अहियापुर थाना के सलेमपुर गांव में स्थित 78 डिसमिल का प्लॉट है. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है. सविता शाही ने आरोप लगाया कि 25 अगस्त को विधायक अमर पासवान अपने साथियों के साथ पहुंचे और जमीन पर लगे पिलर को उखाड़ दिया. उन्होंने कब्जे की कोशिश की, धमकी दी और मारपीट करने लगे.

शिकायत के बाद मामले की जांच दरोगा बिट्टू कुमार को सौंपी गई थी. उन्होंने रिपोर्ट सौंपते हुए आरोपों की पुष्टि की, जिसके आधार पर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार इस प्लॉट को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच बीडीओ की मौजूदगी में बैठक कराई गई थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें