ePaper

PM Modi Warning: पूर्णिया में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- भारत में चलेगा भारत का कानून, घुसपैठियों की मनमानी नहीं

15 Sep, 2025 5:37 pm
विज्ञापन
PM Modi Warning: पूर्णिया में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- भारत में चलेगा भारत का कानून, घुसपैठियों की मनमानी नहीं

पीएम मोदी

PM Modi Warning: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया दौरे पर थे. यहां से उन्होंने बिहार को लगभग 40 हजार करोड़ की सौगात दी. अपने भाषण में उन्होंने बिहार में हो रहे विकास के काम गिनाए और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.

विज्ञापन

PM Modi Warning: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के पूर्णिया जिले में विपक्ष और घुसपैठियों को खुली चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी के कारण कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है. बिहार, बंगाल, असम कई राज्‍यों के लोग अपनी बहनों बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. इसलिए भी मैंने डेमोग्रामी मिशन की घोषणा की है, लेकिन वोट बैंक का स्‍वार्थ देखिए कांग्रेस, आरजेडी और उसके ईको सिस्‍टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं. उन्‍हें बचाने में लगे हैं और बेशर्मी के साथ विदेश से आए घुसपैठियों के लिए यह नारे लगा रहे हैं. यात्राएं निकाल रहे हैं.”

किसी बाहर वाले की मनमानी नहीं चलेगी

पीएम मोदी ने आगे कहा, “देश में जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा. घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है. जो इन लोगों को बचाने में जुटे है, उन्हें बता दूं कि भारत में भारत का कानून चलेगा. घुसपैठियों की मनमानी नहीं.”

देरी से आने के लिए मांगी माफी

पीएम मोदी ने देरी से पूर्णिया पहुंचने पर जनता से क्षमा मांगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम थोड़ा लंबा चल गया. इस वजह से आने में देरी हो गई. इसके बावजूद आपलोग इतनी बड़ी संख्या में आये हैं. देरी से आने के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं.

इस इलाके के विकास पर फोकस

पीएम मोदी ने पूर्णिया में कहा, “देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी है और बिहार के विकास के लिए पूर्णिया और सीमांचल का विकास जरुरी है. राजद और कांग्रेस की सरकारों के कुशासन का बहुत बड़ा नुकसान इसी क्षेत्र को उठाना पड़ा है. लेकिन, अब एनडीए सरकार स्थिति बदल रही है. अब ये क्षेत्र विकास के फोकस में है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीड़ी से तुलना पर कांग्रेस को घेरा

पीएम ने अपने भाषण में कहा, “अभी आपने देखा होगा कि आरजेडी की सहयोगी कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है. इन लोगों को बिहार से इतनी नफरत है. इन लोगों ने घोटाले और भ्रष्टाचार करके बिहार की साख को बहुत नुकसान पहुंचाया.”

इसे भी पढ़ें: RJD MLA ने JDU नेत्री को दी हत्या की धमकी, FIR दर्ज, 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें