ePaper

बिहार में 95 प्रतिशत वोट इनमें बंटेगा, बाकी कोई मुकाबले में नहीं, चुनाव की घोषणा के बाद गरजे प्रशांत किशोर

6 Oct, 2025 8:00 pm
विज्ञापन
Prashant Kishor

प्रशांत किशोर

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के ऐलान के बाद प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बाद मुकाबला त्रिकोणीय होगा. बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए वोट करेगी.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की घोषणा के बाद से बयानबाजी का दौर जारी हो गया है. जनसुराज पार्टी नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता इस बार नीतीश, मोदी, लालू यादव-प्रशांत किशोर के लिए वोट नहीं देगी. इस बार वो वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के निर्णय से अगले दस साल में हम देश के टॉप-10 राज्य में शामिल हो जायेंगे.

त्रिकोणीय होगा मुकाबला

प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार में मुकाबला अब पूरी तरह त्रिकोणीय हो चुका है. जनता एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बारे में जरूर जानना चाह रही है, लेकिन उससे कहीं अधिक उत्सुकता जन सुराज के प्रत्याशियों को लेकर है. असल में मुकाबला इन्हीं तीन मोर्चों के बीच सिमट गया है. 100 में से 90 से 95 वोट इन्हीं के बीच बंटने तय हैं. बाकी दल तो अब समीकरण में ही नहीं हैं. जनता का मन बन चुका है. अब बदलाव होना ही है. बीजेपी और एनडीए की सत्ता से लोग ऊब चुके हैं. सवाल बस इतना है कि क्या राज्य फिर से पुराने 15 साल के जंगलराज में लौटेगा या जन सुराज की नई व्यवस्था स्थापित होगी. यह फैसला अब बिहार की जनता के हाथ में है.”

तनावमुक्त हो गया हूं-पीके

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “चुनाव की घोषणा के साथ ही वे पूरी तरह निश्चिंत हो गए हैं. वे उस विद्यार्थी की तरह हैं जिसने पूरे वर्ष मन लगाकर पढ़ाई की हो. इसलिए परीक्षा से डरने का कोई कारण नहीं. टेंशन तो उसी को होगी जिसने तैयारी नहीं की. दो चरणों में चुनाव कराना एक सराहनीय कदम है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा भी अब यह स्वीकार कर चुकी है कि नरेंद्र मोदी के चेहरे का असर खत्म हो चुका है. पहले कई फेज में चुनाव इसलिए कराए जाते थे ताकि प्रधानमंत्री अधिक से अधिक दौरों के माध्यम से माहौल बना सकें.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

9 अक्टूबर को पहली लिस्ट करेंगे जारी

प्रशांत किशोर ने कहा, “जन सुराज का सफर अब अपने निर्णायक मोड़ पर है. अब यह जनता पर निर्भर है कि वह इस प्रयास को समझकर अपना मत किस दिशा में देती है. यह चुनाव प्रशांत किशोर या जन सुराज की जीत-हार का नहीं, बल्कि बिहार की जनता की सोच और दिशा की परीक्षा का होगा.”

पीके की पार्टी 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. सूत्रों के मुताबिक इसमें रितेश पांडेय, RCP सिंह के साथ प्रशांत किशोर का भी नाम हो सकता है. बिहार में दो फेजों में वोटिंग होगी. 6 और 11 नवंबर को मतदान और फिर 14 नवंबर को नतीजे आयेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग, देखिये बिहार चुनाव का पूरा कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनावी समर का महाआगाज, 2 चरणों में होगा मतदान, देखें तारीख

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें