PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर को समस्तीपुर के दूधपूरा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. भीड़ से खचाखच भरे मैदान में पीएम मोदी ने करीब 45 मिनट का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने 17 बार ‘जंगलराज’ शब्द का जिक्र किया और महागठबंधन पर तीखे हमले बोले. जनसभा में पीएम ने अचानक लोगों से मोबाईल की लाइट जलाने को कहा. फिर आरजेडी पर तंज कसा.
लालटेन पर तंज और मोबाइल लाइट का शो
सभा के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने को कहा. कुछ ही पलों में पूरा मैदान रोशनी से जगमगा उठा. इस पर पीएम ने मुस्कराते हुए कहा, “इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? पूरा देश देख रहा है कि बिहार अब लालटेन वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है.”
सस्ते इंटरनेट का फायदा उठा रहे बिहार के नौजवान- पीएम
उन्होंने कहा कि बिहार आज डिजिटल युग में आगे बढ़ रहा है और इसके पीछे एनडीए सरकार की योजनाएं हैं. “हमारी सरकार ने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया है और इसे इतना सस्ता किया है कि दूसरे देशों में जहां एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपये में मिलता है, वहीं भारत में यह एक कप चाय से भी सस्ता है. इस सस्ते इंटरनेट का फायदा सबसे ज्यादा हमारे नौजवान उठा रहे हैं. वे वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं, आत्मनिर्भर बन रहे हैं.”
पीएम मोदी का नारा- “नई रफ्तार से चलेगा बिहार”
प्रधानमंत्री ने मंच से नारा दिया, “नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार.” उन्होंने कहा कि “पूरा बिहार कह रहा है- फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार. जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार.” मोदी ने भीड़ के उत्साह को देखकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार बिहार में जीत का नया रिकॉर्ड बनाएगा. “आपका जोश देखकर लग रहा है कि इस बार बिहार अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देने जा रहा है.”
राजद-कांग्रेस पर पीएम का तीखा वार
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “2005 के अक्टूबर महीने में बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी. नीतीश जी के नेतृत्व में सुशासन की शुरुआत हुई थी. लेकिन उस समय केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी, जिसने बिहार की परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.”
पीएम ने बताया राजद का बिहार के प्रति कैसा रहा है रवैया
मोदी ने कहा कि “राजद वाले आपसे बदला ले रहे थे कि आपने नीतीश कुमार की सरकार क्यों बनाई. वे कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर आपने नीतीश जी की बात मानी, बिहार के किसी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, तो हम गठबंधन तोड़ देंगे. यही उनका बिहार के विकास के प्रति रवैया रहा है.”
मोदी बोले- जंगलराज वालों की राजनीति सिर्फ सत्ता तक सीमित
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार अब विकास, रोजगार और आधुनिकता की दिशा में आगे बढ़ चुका है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार को बिजली, सड़क, शिक्षा, और रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा दी है. “हमारी प्राथमिकता है कि बिहार आत्मनिर्भर बने और हर युवा को अवसर मिले. जंगलराज वालों की राजनीति सिर्फ सत्ता तक सीमित है, जबकि एनडीए का लक्ष्य विकास और सुशासन है.”

