16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: सहनी और मांझी की पार्टी से ज्यादा NOTA को मिले वोट, जानिए RJD-BJP और जदयू के आंकड़े

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के 72 घंटे के भीतर चुनाव आयोग ने पहली बार इंडेक्स कार्ड जारी कर सभी दलों के वोट प्रतिशत और कुल वोटों का खुलासा किया है. हालांकि कई पार्टियों के वोट आंकड़े अधूरे हैं, जिससे विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार और बढ़ गया है.

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 के नतीजे जारी होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार पूरे राज्य का विस्तृत इंडेक्स कार्ड सार्वजनिक कर दिया है. इस रिपोर्ट में प्रमुख राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत और उन्हें मिले कुल वोटों का पूरा ब्योरा शामिल है. आयोग ने इसे पारदर्शिता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

रिपोर्ट में क्या रह गईं कमियां

रिपोर्ट में कुछ कमियां भी सामने आई हैं. आईआईपी और माकपा के विजेता उम्मीदवारों का जिक्र तो है, लेकिन इन पार्टियों को मिले कुल वोटों का विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया. इसी तरह, भाकपा के तहत नौ सीटों पर पड़े वोटों का आंकड़ा भी जारी नहीं हुआ है. भाकपा-माले का प्रतिशत दिया गया है, लेकिन कुल वोटों की संख्या रिपोर्ट में नहीं मिलती.

निर्दलीय प्रत्याशियों को कितना मिला वोट

निर्दलीय प्रत्याशियों के मामले में भी चुनाव आयोग ने केवल उन्हें मिले वोटों की संख्या जारी की है. जबकि कुल कितने निर्दलीय चुनाव मैदान में थे, इसकी जानकारी अभी गायब है. रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्दलीयों को कुल 25,16,297 वोट, यानी 5.01% वोट शेयर मिला.

इंडेक्स कार्ड जारी होने के बाद अब राजनीतिक दलों को आयोग की विस्तृत और अंतिम रिपोर्ट का इंतज़ार है, जिसमें सीट-वार और प्रत्याशी-वार वोटों का पूरा ब्योरा शामिल होगा.

दलवार वोट शेयर और कुल वोट

दल वोट प्रतिशत कुल वोट
राजद 23.00 1,15,46,055
भाजपा 20.08 1,00,81,143
जदयू 19.25 96,67,118
कांग्रेस 8.71 43,74,579
निर्दलीय 5.01 25,16,297
लोजपा (R)4.97 24,97,358
जनसुराज 3.34 16,77,583
भाकपा माले 2.84 NA
AIMIM1.85 9,30,504
नोटा 1.81 9,10,730
बसपा 1.62 8,13,553
वीआईपी 1.37 6,89,484
हम 1.17 6,87,056
रालोमो1.06 5,33,313
अन्य 3.90 19,57,368
दलवार वोट शेयर

कई महत्वपूर्ण आंकड़े अभी भी क्लियर नहीं

चुनाव आयोग की इस शुरुआती रिपोर्ट से वोटों के रुझान साफ हो गए हैं. हालांकि कई महत्वपूर्ण आंकड़े अभी भी नहीं आई हैं. चुनावी दल और जनता अब विस्तृत, पूर्ण रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे पूरे राज्य के मतदान पैटर्न की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी.

Also Read: Bihar New Deputy CM: बिहार में दो डिप्टी सीएम होंगे या तीन, जानिए एनडीए मंत्रिमंडल का संभावित फॉर्मूला

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel