19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Result 2025: ‘नीतीश ही लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी के दावे पर शांभवी का पलटवार 

Bihar Election Result 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पासवान की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें तेजस्वी ने दावा किया था कि वह 18 नवबंर को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में अब महज कुछ घंटो की देरी है. शुक्रवार को घड़ी की सुई जैसे ही सुबह के 8 बजने का इशारा करेगी. वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और 11 बजे तक रुझानों से यह साफ हो जाएगा कि पटना में अगली बार सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा. लेकिन नतीजों के आने से पहले और चुनाव के खत्म होते ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि इस बार महागठबंधन चुनाव जीतने जा रहा है और वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके इस बयान पर अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा है कि सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन वह (तेजस्वी) सीएम बनने का सपना न देखें. 

जनता ने अपना सीएम चुन लिया है: शांभवी 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने अगले पांच साल के लिए नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया और वोट देकर उसे पूरा किया है. वे (तेजस्वी) शपथ लेने की बात करते हैं, अब तो चुनाव परिणाम आने में बहुत कम समय रह गया है, इसीलिए, मेरे साथ पूरा देश देखेगा कि 14 नवंबर को बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.  

नीतीश 2005 जितने मजबूत: शांभवी

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 2005 में जितने मजबूत थे, आज भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। उनके प्रति जनता में विश्वास है, धरातल पर लोगों से मिले हैं। एक बात साफ है, दिलों में नीतीश कुमार हैं। जिस तरह से महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है, वह बिहार की बदलती तस्वीर को दिखाता है। महिलाएं अब सुरक्षित महसूस कर रही हैं. शांभवी ने कहा कि अब बिहार में बूथ नहीं लूटे जाते, अब वोट से चुनाव जीते जाते है.  रैली कौन कितनी करता है, इससे फर्क नहीं पड़ता.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

24 घंटे बाद पता चलेगा कौन लेगा सीएम पद की शपथ: शांभवी 

वहीं, तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए शांभवी ने कहा कि वह सिर्फ चुनाव के वक्त ही दिखाई देते हैं. एनडीए के नेता पीएम मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान साल दर साल, महीने दर महीने मेहनत करते हैं. 24 घंटे का समय बचा है, देखते हैं कि कौन शपथ लेगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: RJD MLC की खुली धमकी! कहा- काउंटिंग में हुई गड़बड़ी तो बाहर नहीं आ पाएंगे अफसर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel