Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले राजनीति का पारा चढ़ गया है. RJD नेता सुनील कुमार सिंह ने बड़ा और विवादित बयान दिया है. जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है. आरजेडी एमएलसी और लालू परिवार के करीबी सुनील सिंह ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस बार काउंटिंग में अगर गड़बड़ी हुई तो बिहार में भी नेपाल वाला दृश्य देखने को मिलेगा.”
नेपाल जैसा दिखेगा नजारा: सुनील सिंह
सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान चार-चार घंटे तक मतगणना रोकी गई थी. जिसके बाद नतीजे बदल गए थे. उन्होंने कहा, “अगर इस बार भी वैसी घटना दोहराई गई, तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा.”
चुनाव आयोग की साख पर बट्टा: सुनील सिंह
सुनील सिंह ने कहा,“चुनाव आयोग की साख पर बट्टा लग चुका है. इस बार जो अधिकारी हैं उनकी साख पर सवाल है. कई जगह अधिकारियों की पोस्टिंग संदिग्ध है. पिछली बार भी काउंटिंग रोकी गई थी, इस बार अगर ऐसा हुआ तो जनता सड़क पर उतर आएगी.”
या तो उम्मीदवार बाहर आएगा या रिटर्निंग ऑफिसर : सुनील सिंह
बताते चलें कि सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रात भर हंगामा किया. आरोप लगाया गया कि स्टील के बाक्सों में ट्रक भर कर ईवीएम मशीनें लाई गईं. मगर जब बक्सों को खोल कर जांच करवाई गई तो बक्से खाली पाए गए. इसके बाद आज आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने नाराजगी जताते हुए यहां तक कह दिया कि अगर इस बार बेईमानी हुई तो या तो मेरा उम्मीदवार बाहर आएगा या फिर रिटर्निंग ऑफिसर.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खुली धमकी या नाराजगी?
आरजेडी एमएलसी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. विरोधी दल इस बयान को चुनाव प्रक्रिया पर सीधी धमकी मान रहे हैं. जबकि आरजेडी समर्थक इसे जनता की नाराजगी का संकेत बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election Result 2025 : सासाराम में काउंटिंग से पहले स्ट्रांग रूम परिसर में पहुंचा ट्रक, धरने पर बैठे महागठबंधन के प्रत्याशी

