ePaper

Nitish Kumar Video : लड्डू लेकर नीतीश कुमार को खिलाने पहुंचे जदयू कार्यकर्ता

14 Nov, 2025 11:59 am
विज्ञापन
JDU Worker with Nitish Kumar

नीतीश कुमार के साथ जेडीयू कार्यकर्ता (Photo : PTI)

Nitish Kumar Video : एनडीए की बढ़त के बीच मुख्यमंत्री आवास के बाहर कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. इसका वीडियो सामने आ रहा है. देखें कार्यकर्ताओं का जोश वीडियो में.

विज्ञापन

Nitish Kumar Video : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना जारी है. एनडीए शुरुआती रुझानों में स्पष्ट बढ़त बनाता दिख रहा है जिससे कार्यकर्ता खुश हैं. जदयू मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक्स पर जारी किया है. कार्यकर्ता नीतीश कुमार के पोस्टर को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में समर्थक पटाखे फोड़ते नजर आए, क्योंकि शुरुआती रुझान एनडीए की मजबूत जीत और जदयू की उल्लेखनीय वापसी का संकेत दे रहे हैं. माहौल पूरी तरह उत्साह और खुशी से भर गया है. देखें वीडियो.

एनडीए 243 में से 180 सीटों पर आगे

खबर लिखे जाने तक शुक्रवार को शुरू हुई बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरुआती रुझानों ने साफ संकेत दिया कि एनडीए 243 में से 180 सीटों पर आगे है, जो दो-तिहाई बहुमत से भी ज्यादा है. दूसरी ओर, विपक्षी इंडिया गठबंधन केवल 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इन रुझानों के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के नेता अपने-अपने दावे तेजी से करने लगे. बीजेपी विधायक और प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने  कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि एनडीएग की सरकार ही बनी रहेगी और जनता ने फिर उनका साथ दिया है.

यह भी पढ़ें : Nitish Kumar Video : ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के बाद ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार’, पटना में लगे होर्डिंग

जनता ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर भरोसा किया : नीरज कुमार

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने  कहा कि शुरुआती रुझान दिखाते हैं कि जनता ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि जैसे आज सूरज निकला है, वैसे ही बिहार आगे बढ़ेगा और विकास करेगा. नीरज कुमार के अनुसार, जनता उन लोगों को खारिज करेगी जो सामाजिक तनाव और अपराध फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जनता के जनादेश की गर्मी में “राख” हो जाएंगे, जबकि जनता जदयू को विकास जारी रखने की शक्ति देगी.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें