Nitish Kumar Video : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना जारी है. एनडीए शुरुआती रुझानों में स्पष्ट बढ़त बनाता दिख रहा है जिससे कार्यकर्ता खुश हैं. जदयू मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक्स पर जारी किया है. कार्यकर्ता नीतीश कुमार के पोस्टर को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में समर्थक पटाखे फोड़ते नजर आए, क्योंकि शुरुआती रुझान एनडीए की मजबूत जीत और जदयू की उल्लेखनीय वापसी का संकेत दे रहे हैं. माहौल पूरी तरह उत्साह और खुशी से भर गया है. देखें वीडियो.
VIDEO | Patna: Jubilation breaks out at JD(U) headquarters with supporters bursting firecrackers and celebrating early trends that signal a strong NDA victory and a remarkable revival for JD(U) in the Bihar Assembly elections.#BiharElectionsWithPTI #BiharResultsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025
(Full… pic.twitter.com/lOXj9W7uXe
एनडीए 243 में से 180 सीटों पर आगे
खबर लिखे जाने तक शुक्रवार को शुरू हुई बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरुआती रुझानों ने साफ संकेत दिया कि एनडीए 243 में से 180 सीटों पर आगे है, जो दो-तिहाई बहुमत से भी ज्यादा है. दूसरी ओर, विपक्षी इंडिया गठबंधन केवल 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इन रुझानों के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के नेता अपने-अपने दावे तेजी से करने लगे. बीजेपी विधायक और प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि एनडीएग की सरकार ही बनी रहेगी और जनता ने फिर उनका साथ दिया है.
यह भी पढ़ें : Nitish Kumar Video : ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के बाद ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार’, पटना में लगे होर्डिंग
जनता ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर भरोसा किया : नीरज कुमार
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शुरुआती रुझान दिखाते हैं कि जनता ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि जैसे आज सूरज निकला है, वैसे ही बिहार आगे बढ़ेगा और विकास करेगा. नीरज कुमार के अनुसार, जनता उन लोगों को खारिज करेगी जो सामाजिक तनाव और अपराध फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जनता के जनादेश की गर्मी में “राख” हो जाएंगे, जबकि जनता जदयू को विकास जारी रखने की शक्ति देगी.

