Bihar NDA Manifesto : बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने आज घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में कई ऐसे वादे किये गए, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. उन्हीं में से एक है बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान. दरअसल, एक्सप्रेसवे और रेल सुविधाओं से बिहार की रफ्तार पर जोर दिया जायेगा. पटना के होटल मौर्या में एनडीए के कई दिग्गजों ने एकसाथ मिलकर ‘संकल्प पत्र’ जारी किया.
नया एक्सप्रेसवे और रेल सेवा का विस्तार
एनडीए के मेनिफेस्टो के मुताबिक, 7 एक्सप्रेसवे बनाया जायेगा. साथ ही 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जायेगा. इसके अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार भी किया जायेगा. एक और खास बात यह भी है कि 4 नए शहरों में मेट्रो शुरू किया जायेगा. दरअसल, फिलहाल पटना में मेट्रो की शुरुआत की गई है. लेकिन सरकार का प्लान है कि बिहार के चार अन्य जिलों में भी इसकी सुविधा लोगों को दी जाए.
यहां अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का वादा
मालूम हो, बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा. पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से कई एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया. इसके जरिये कई जिलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया गया. ऐसे में बड़ा वादा आज मेनिफेस्टो जारी कर किया गया. इसके अलावा पटना के पास ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट. साथ ही दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का वादा किया गया. इसके अलावा 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानों का वादा किया गया.
एनडीए के घोषणापत्र में अन्य बड़े वादे
दरअसल, NDA का मेनिफेस्टो 69 पन्नों का है. सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संयुक्त रूप से यह घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें अगले पांच वर्षों में बिहार को “विकसित और आत्मनिर्भर राज्य” बनाने का विजन प्रस्तुत किया गया. एनडीए ने युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण, किसानों के लिए सम्मान निधि और औद्योगिक क्रांति जैसी कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

