10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवार महागठबंधन के, NDA भी नहीं पीछे

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे दोनों प्रमुख गठबंधनों के अधिकतर उम्मीदवार करोड़पति हैं. महागठबंधन में सबसे अधिक ऐसे 28 उम्मीदवार हैं, जबकि एनडीए में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 22 है.

Bihar Elections 2025: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे दोनों प्रमुख गठबंधनों के अधिकतर उम्मीदवार करोड़पति हैं. अगर हम इनमें 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति वाले उम्मीदवारों की बात करें, तो महागठबंधन में सबसे अधिक ऐसे 28 उम्मीदवार हैं, जबकि एनडीए में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 22 है. इनमें सबसे अधिक राजद में 10 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं. यानी राजद के 141 उम्मीदवारों में 15 प्रतिशत प्रत्याशियों की संपत्ति 10 करोड़ से अधिक है.

बीजेपी के सबसे अमीर विधायक प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ

एनडीए में 10 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार सबसे अधिक भाजपा में नौ हैं, जबकि जदयू में ऐसे उम्मीदवारों की सात है. भाजपा के उम्मीदवारों में सबसे अमीर पटना जिले की बिक्रम सीट से लड़ रहे सिद्धार्थ सौरभ हैं, जिनकी संपत्ति 42.87 करोड़ रुपये है. वह लगातार दो बार बिक्रम सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत रहे हैं. पिछले साल वह भाजपा में आये. भाजपा के दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी मुंगेर के कुमार प्रणय हैं, जिनकी संपत्ति 17.78 करोड़ है. 

डॉ कुमार पुष्पंजय JDU के सबसे अमीर प्रत्याशी

वहीं, जदयू में सबसे अमीर उम्मीदवार बरबीघा के डॉ कुमार पुष्पंजय हैं, जिनकी संपत्ति 71.57 करोड़ हैं. दूसरे नंबर पर बेलागंज से लड़ रहीं मनोरमा देवी हैं. वह 45.87 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं. लोजपा के 29 प्रत्याशियों में चार की संपत्ति 10 करोड़ से अधिक है. यानी लोजपा में ऐसे उम्मीदवारों का प्रतिशत 14 है और इस लिहाज से वह राजद के बराबर है. लोजपा में ओबरा के प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा सबसे अमीर हैं, जिनकी संपत्ति 31.22 करोड़ है. वहीं, हम के छह प्रत्याशियों में एकमात्र अतरी सेउम्मीदवार रोमित कुमार हैं, जिनकी संपत्ति 18.42 करोड़ है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमा में 10 करोड़ से अधिक संपत्ति वाला कोई उम्मीदवार नहीं है. रालोमो के सबसे अमीर उम्मीदवार उजियारपुर के लड़ रहे प्रशांत कुमार है, जिनकी संपत्ति 9.33 करोड़ हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राजद के देव कुमार चौरसिया सबसे अमीर प्रत्याशी

राजद के सबसे अमीर प्रत्याशियों में हाजीपुर के देव कुमार चौरसिया (67 करोड़), नरपतगंज के दीपक यादव (42 करोड़) व बड़हरिया के उम्मीदवार अरुण गुप्ता (40.9 करोड़) हैं. वहीं, महागठबंधन के दूसरे बड़े घटक दल कांग्रेस के 10 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या तीन है. इनमें सुपौल के प्रत्याशी मिन्नतुला रहमान सबसे ऊपर हैं, जिनकी संपत्ति 37.19 करोड़ है. वीआइपी व आइआइपी के ऐसे एक-एक उम्मीदवार हैं, जबकि वामदलों में ऐसा एक भी प्रत्याशी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: NDA ने 31% सवर्णों को, महागठबंधन ने 15% यादव व 13% मुस्लिमों को टिकट दिया

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel