10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mokama Murder: अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आया तेज प्रताप का बयान, कह दी ये बात

Mokama Murder: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी आपराधिक छवि को देखते हुए गिरफ्तारी तय थी. पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और केंद्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की.

Mokama Murder: पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि अनंत सिंह पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसलिए कानून का कदम उठना तय था. उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ यदि अपराध के सबूत हैं, तो कार्रवाई से कोई नहीं बच सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना रोड शो पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत जनसंपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी भी रोड शो कर रही है, मैं स्वयं जनता के बीच जा रहा हूं.”

तेजस्वी यादव पर क्या बोले

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव द्वारा 18 नवंबर को शपथ लेने के दावे पर तेज प्रताप ने कहा, “चुनाव के समय हर कोई कुछ न कुछ कहता है, अंतिम फैसला जनता के हाथ में है.” तेजस्वी यादव के इस दावे पर कि अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी और दो महीने के भीतर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा पर तेज प्रताप ने कहा कि बिहार की जनता यह देखेगी कि कौन अपने वादों पर खरा उतरता है.

अखिलेश पर साधा निशाना

अखिलेश यादव द्वारा नीतीश कुमार को चुनावी दूल्हा कहे जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि वो कई बार अपनी मर्यादा से बाहर चले जाते हैं. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार में सुशासन नहीं, बल्कि महाजंगलराज चल रहा है

विपक्ष ने दुलारचंद यादव की हत्या और अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में सुशासन नहीं, बल्कि महाजंगलराज चल रहा है. विपक्षी दलों का दावा है कि जनता इस बार एनडीए सरकार को हटाकर महागठबंधन को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है.

इसे भी पढ़ें: ‘जंगलराज नए कपड़े और नए भेष भेष में आ रहा है’, महुआ में अमित शाह बोले- किसी भी हाल में जंगलराज नहीं आने देना है

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel