22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के मंच पर मंडराने लगा ड्रोन

Bihar Election 2025: हाजीपुर के प्रेमराज में जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बिना परमिशन सीएम की सभा में ड्रोन उड़ाया और न सिर्फ ड्रोन को उड़ाया बल्कि सीएम के पास भी ड्रोन को लेकर चला गया.

Bihar Election 2025, हाजीपुर, कैफ अहमद: विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. बताया जाता है कि सीएम हाजीपुर के प्रेमराज में जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान सभा स्थल पर मंच के ठीक सामने अंजान ड्रोन मंडराने लगा. ड्रोन को देखकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत सतर्क हो गए और सुरक्षाकर्मियों ने डंडे से मारकर ड्रोन को नीचे गिराया और मौके पर मौजूद युवक को, जो ड्रोन उड़ा रहा था उसे पकड़ लिया.

 सुरक्षा एजेंसियों ने युवक को हिरासत में लिया 

सभा से ड्रोन जब्त कर लिया गया है और युवक से पूछताछ के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल जांच चल रही है कि ड्रोन उड़ाने के पीछे मकसद क्या था और कहीं यह सुरक्षा में सेंध की कोशिश तो नहीं थी. घटना के बाद सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थिति शीघ्र ही नियंत्रित कर ली गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम पूरा किया और सुरक्षित रवाना हो गए.

ड्रोन को देखकर दंग रह गए पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि सीएम की सभा में किसी को भी ड्रोन लेकर आने की अनुमति नहीं थी. इसके बावजूद वहां एक लड़का ड्रोन लेकर पहुंच गया और उड़ाने लगा. अचानक से मंच के पास ड्रोन को उड़ता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी भी एक वक्त के लिए दंग रह गए. हालांकि बाद में हालात को संभालते हुए उन्होंने ड्रोन और उसे उड़ाने वाले दोनों को ही अपने कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: “जैसा हमारे साथ हुआ, वैसा किसी के साथ न हो” शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलने पर छलका चंदा बाबू के बेटे का दर्द 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel