15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahagathbandhan Seat Sharing: इस शुभ दिन तक हो जायेगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, मुकेश सहनी ने कर दिया ऐलान

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार चुनाव नजदीक है. ऐसे में सीट बंटवारे पर महागठबंधन और एनडीए में चर्चा तेज हो गई है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि दशहरा तक महागठबंधन सीटों का ऐलान कर देगा.

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों खेमों में लगातार चर्चा चल रही है. दोनों गठबंधन में शामिल छोटे दल सम्मानजनक सीटों की मांग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक एनडीए में शामिल लोजपा (रा) और हम पार्टी की वजह से सीट बंटवारे पर बात फाइनल नहीं हो पाई है तो महागठबंधन में कांग्रेस, VIP और वामदल राजद से ज्यादा हिस्सेदारी मांग रहे हैं. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग जल्द तय हो जाएगी.

दशहरा तक होगा ऐलान

मुकेश सहनी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले महीने से आचार संहिता लागू होने वाली है. इसलिए सभी दल गंभीरता से सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. उन्होंने कहा, हम उम्मीद जता रहे हैं कि 2 अक्टूबर तक यह साफ हो जाएगा कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वीआईपी मुखिया ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और किसी तरह का भ्रम नहीं है.

अमित शाह के बयान पर उठाया सवाल

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के ‘घुसपैठिए को बाहर निकालेंगे’ वाले बयान पर सहनी ने कहा कि पिछले 11 साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और 20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. जब वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण हुआ तो उसमें एक भी घुसपैठिया क्यों नहीं मिला? सहनी ने कहा कि बीजेपी नेताओं को बोलने दीजिए. उनके बात का कोई असर नहीं पड़ेगा. इस बार बिहार की जनता महागठबंधन को आशीर्वाद देकर सरकार बनाने का मौका देगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आई लव मोहम्मद विवाद पर क्या बोले सहनी

आई लव मोहम्मद के नारे पर सहनी ने कहा कि इस मुद्दे पर विवाद नहीं होना चाहिए. भारत का संविधान हर नागरिक को अपनी बात कहने का अधिकार है. कोई जय श्री राम कहता है. कोई जय भीम कहता है. इसमें किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बहस करने वाले लोग केवल विवाद खड़ा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: हमारी सरकार ने हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए काम किया, गोपालगंज को 1566 करोड़ की सौगात देने के बाद बोले सीएम नीतीश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel