16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish: हमारी सरकार ने हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए काम किया, गोपालगंज को 1566 करोड़ की सौगात देने के बाद बोले सीएम नीतीश

CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में 1566 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने राजद पर हमला बोला और कहा कि दो बार सरकार बनाने में गलती हुई थी.

CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में राजद पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो बार राजद के साथ सरकार बनाने में गलती हुई थी. अब ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. रविवार को नीतीश कुमार ने गोपालगंज में 1566 करोड़ रुपए की कई विकास योजनाओं की शुरुआत की. यहां उन्होंने 124 योजनाओं का शिलान्यास और 61 योजनाओं का उद्घाटन किया.

सीएम बोले- 20 सालों में बिहार ने की तरक्की

नीतीश कुमार ने जनसभा में कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत खराब थी. लोग शाम को घर से बाहर निकलने से डरते थे. लेकिन अब पिछले 20 सालों में बिहार ने तरक्की की नई ऊंचाइयां छुई हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जो शुरू से था, वह हमेशा रहेगा- सीएम

राजद पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा, “पहले कुछ नहीं था, चीजें गड़बड़ थीं. इसलिए इसे याद रखें. पहले यहां-वहां काम हो रहा था, और अब वे कई जगहों पर कुछ चीजें कर रहे हैं. आप जानते हैं कि गलती हुई थी, कुछ लोगों ने डेढ़ साल तक कुछ चीजों को हल्के में लिया, दो बार. बाद में मैंने उन्हें दोनों बार हटा दिया. उसके बाद, मैंने कहा कि अब से यहां-वहां कुछ नहीं किया जाएगा. जो शुरू से था, वह हमेशा रहेगा.”

इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव का फोन नंबर किया ब्लॉक! इस बात से हुए थे नाराज

सीएम नीतीश ने गिनाया काम

सीएम नीतीश ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में 5 लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की गई है. कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. आम जनता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. वृद्धा पेंशन बढ़ाई गई है और महिलाओं को रोजगार देने पर काम हो रहा है.

देश में सबसे ज्यादा महिला पुलिस बिहार में

सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या पूरे देश में सबसे ज्यादा है. सरकार ने हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए बराबरी से काम किया है. कब्रिस्तान और मंदिर दोनों की घेराबंदी करवाई गई है.

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले धर्म के नाम पर राजनीति होती थी, लेकिन अब वह खत्म हो गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वो बिहार के विकास में मदद कर रहे हैं.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel