Bihar Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ऐतिहासिक बढ़त हासिल कर ली है. शुरुआती रुझानों और प्राप्त परिणामों में NDA भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटता दिखाई दे रहा है. इस जीत को लेकर NDA के नेताओं ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है और इसे विकास आधारित राजनीति की जीत बताया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ?
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “जिस तरह से बिहार के मतदाताओं ने NDA सरकार को अपना जनादेश और समर्थन दिया है, उसके लिए बिहार की महान जनता का धन्यवाद. हम प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हमारे गठबंधन के नेताओं चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का आभार व्यक्त करते हैं”
नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी और ललन सिंह
पटना में राजनीतिक हलचल तेज बनी हुई है. डिप्टी CM और BJP प्रत्याशी सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचे, जहां लगातार बैठकों और रणनीतिक चर्चाओं का दौर जारी है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे.
ललन सिंह ने क्या कहा ?
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने NDA की जीत को विकास पर जनता की मुहर बताया. उन्होंने कहा, “यह परिणाम स्पष्ट करता है कि NDA की ओर से यह चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था और जनता ने उनके काम पर बड़ा जनादेश दिया है. नीतीश कुमार एक टाइगर हैं और जनता ने उन पर विश्वास जताया है.”
भाजपा प्रभारी ने दिया बड़ा बयान
बिहार BJP के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि आज बिहार की जनता ने NDA को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए ‘GYAN—Garib, Yuva, Annadata, Nari’ के विकास मंत्र को दिया. तावड़े ने कहा कि NDA सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया है जिनमें जाति और धर्म का कोई भेदभाव नहीं किया गया. इसी विकास और पारदर्शिता ने जनता का विश्वास जीता है.
चिराग पासवान ने मनाया जश्न
LJP (Ram Vilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया. उनकी पार्टी ने एक सीट जीत ली है और 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे और NDA सरकार की नीतियों ने बिहार की राजनीति की दिशा तय कर दी है.
RLM प्रमुख ने क्या कहा ?
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने NDA की बहुमत की ओर बढ़त पर जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम हुआ है. इसी कारण जनता ने एक बार फिर NDA पर भरोसा जताया है.
जितन राम मांझी ने किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी ने पोस्ट किया कि बिहार की जनता मालिक का हृदय से आभार! डपोरशंखी वादों, नफरत भरी सोच और जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया है. NDA की यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की जीत है. इस भव्य जीत के लिए NDA के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अशेष शुभकामनाएं.
Also read: 2010 के बाद NDA की दूसरी सबसे बड़ी जीत, 200 सीटों के करीब पहुंचा आंकड़ा
उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी पर साधा निशाना
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वह अगले 10 या 20 साल में सत्ता में आना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी कार्यशैली और व्यवहार में बदलाव लाना होगा. कुशवाहा ने कहा कि RJD ने जनता के बीच ऐसी छवि बना दी है कि उन्हें जनता ने नकार दिया. जनता को भड़काने या भ्रमित करने वाले बयानों से वे सत्ता में नहीं आ सकते. एक ओर NDA सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है, और दूसरी ओर विपक्ष बिना आधार वाले बयानों के सहारे सत्ता में आना चाहता था. जनता ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.

