Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा के चुनावों के एलान के 7 दिन बीत चुके हैं लेकिन महगठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. बैठक पर बैठक का दौर जारी है मगर कांग्रेस और दूसरी पार्टियां सीटों पर सहमति नहीं बना पा रही हैं. ऐसे में नाराज लालू प्रसाद यादव ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. आज दिल्ली से लौटकर लालू प्रसाद यादव ने बिना सीट बंटवारे के ही सिंबल का बंटवारा करना शुरू कर दिया है.
महागठबंधन में खत्म नहीं हो रहा बैठकों का दौर
सोमवार (13 अक्टूबर) को भी कांग्रेस की ओर से सीट बंटवारे को बैठक चल रही है. इस बीच लालू प्रसाद यादव ने अपने तेवल तल्ख करते हुए सिंबल बांटना शुरू कर दिया. यानी लालू का संदेश साफ है कि सीटों का बंटवारा जल्द करो. ऐसे में यदि कांग्रेस सीटों पर जल्द फैसला नहीं लेती तो लालू अपने आवास पर बैठे-बैठे सारे सिंबल बांट देंगे.
गौर करने वाली बात ये है कि लालू प्रसाद यादव ने बीते तीन दिनों में छह सीटें बांट कर कांग्रेस को चेता दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का संदेश साफ है, सीट बंटवारे पर सहमति जल्द बनाओ वर्ना सहमति बने बिना सीट बांट दी जाएंगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सीपीआई नेता ने राजद-कांग्रेस से की खास अपील
सीट बंटवारे में हो रही देरी से महागठबंधन में शामिल दल के नेता काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. सीपीआई नेता रामनरेश पांडेय ने कहा है कि चुनाव एलान के 7 दिन बाद भी सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनने के कारण वर्कर्स काफी निराश हैं.
रामनरेश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस और राजद को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी पार्टियों को हमेशा छोटी पार्टियों को सम्मानजनक सीट देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: 29 सीट मिलने के बाद चिराग को लगा तगड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, 17 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन

